जयपुर : सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि केंद्र सरकार ने ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ERCP) को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं करने की जिद पकड़ रखी है। हमारी भी जिद है कि केंद्र नहीं करेगा तो हम ERCP को पूरा करके दिखाएंगे। अगर वो नेगेटिव सोचने में जिद्दी हैं तो मैं जिद्दी हूं काम करके दिखाने में। हम झूठे वादे नहीं करते हैं। हम जो कहते हैं, करके दिखाते हैं।
यही नहीं, गहलोत ने कहा कि मैं डॉक्टर बनना चाहता था। रात में 2-3 बजे तक पढ़ता था। सीएम बनने के लिए डॉक्टर की पढ़ाई छोड़कर पॉलिटिक्स में आ गया। गहलोत जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में मिशन 2030 के लॉन्चिंग समारोह में बोल रहे थे।
मैं जानता हूं अजमेर पानी के लिए कितना तड़पा
गहलोत ने कहा- अभी हमने जयपुर के रामगढ़ बांध को ईसरदा से पानी लाकर भरने का फैसला किया है। अजमेर 20-25 साल पहले पानी के लिए कितना तड़पा था, मैं जानता हूं। बीसलपुर बांध बनने के बाद अजमेर को पानी मिलने लगा है।
कॉन्फिडेंस रखें…जिंदगी में सब कुछ फिक्स है
गहलोत ने कहा- तमाम बच्चे, छात्र-छात्राएं कॉन्फिडेंस रखें। जिंदगी में सब कुछ फिक्स है। किसको क्या बनना है, ज्यादा चिंता नहीं करनी चाहिए। मैं खुद डॉक्टर बनना चाहता था। रात को दो-दो, तीन-तीन बजे तक पढ़ता था। मुझे मुख्यमंत्री बनना था, इसलिए डॉक्टर की पढ़ाई छोड़कर राजनीति में आ गया। मुख्यमंत्री बन गया।
उन्होंने कहा- मेंटल हेल्थ का अपना महत्व है। कोटा में बच्चे मेडिकल और आईआईटी की तैयारी करने आते हैं। मुझे दुख होता है कि कई हताश होकर सुसाइड कर लेते हैं। पिछले दिनों हमने लंबा डिस्कशन करके कमेटी बनाई है।
आईटी की वजह से गुड गवर्नेंस
गहलोत ने कहा- आज वक्त आ गया है कि हम सोशल सिक्योरिटी दें। राजीव गांधी ने देश को 21वीं सदी में ले जाने का सपना देखा था। आज गुड गवर्नेंस की वजह आईटी क्रांति है। जो राजीव गांधी का सपना था। हम महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन दे रहे हैं। 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन देने शुरू कर दिए हैं। एक करोड़ से ज्यादा महिलाओं को अगले फेज में मोबाइल मिलेंगे। इसके लिए गारंटी कार्ड दे रहे हैं।
राजस्थान को 2030 तक बनाना है नंबर-1
गहलोत ने कहा- आईटी में हम नंबर वन हैं। पिछली सरकार ने भामाशाह डेटा सेंटर बनाया। वह अच्छा काम है। हम राजस्थानियों को गर्व होना चाहिए। जब हमारे पास सब कुछ है तो क्यों नहीं हम राजस्थान को 2030 तक नंबर वन स्टेट बनाने का सपना देखें।
सपना देखना हर राजस्थानी की ड्यूटी
गहलोत ने कहा- मिशन 2030 के लिए सुझाव देने जनता का हर वर्ग आगे आए। हम 10 गुना प्रगति करें। मैंने हाल ही राजस्थान में पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया है। पहली बार टूरिज्म के लिए 1500 करोड़ रुपए का बजट दिया है। सपना देखना सबकी ड्यूटी है। कलाम साहब ने कहा था कि हर बच्चा सपना देखे। विजन डॉक्युमेंट तैयार करने में आपकी भूमिका हो। दो महीने यह हमारा अभियान चलेगा। अनेक मौकों पर हम जनता से सीधा संवाद करेंगे।