झुंझुनूं-बगड़ : लाइनमैन के अपहरण के मामले 5 गिरफ्तार:काटली नदी से दस्तयाब किया, शराब के पैसे के लिए किया था अपहरण

झुंझुनूं-बगड़ : झुंझुनूं की बगड़ पुलिस ने बिजली विभाग के लाइनमैन का किडनैप कर मारपीट करने के मामले में 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को काटली नदी से दस्तयाब किया है। घटना के दौरान काम मेंं ली गई बोलेरो गाड़ी भी जब्त की गई है। बदमाशों ने 19 जुलाई को देर शाम डयूटी से घर लौट रहे लाइनमैन का अपहरण कर लिया था। माटरसाइकिल, मोबाइल व रीडिंग मशीन लूटकर ली थी। इस संबंध में बख्तापरपुरा निवासी लाइनमैन हरिराम पुत्र गोविंदराम ने बगड़ थाना में मामला दर्ज करवाया था।

ऐसे आए पकड़ मेंं

मामले में गंभीरता को देखते हुए बगड़ पुलिस ने टीम गठित की। खुडाना, नूनियां गोठड़ा, लांबा, अलीपुर, काटली नदी मेंं दबीश दी। सादा वस्त्र में रैकी की गई। इस दौरान पुलिस को काटली नदी (खुडाना) में घटना के दौरान काम में ली गई गाड़ी की जानकारी मिली। इसके बाद टीम ने दबीश देकर गाड़ी को जब्त कर आरोपियां को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी रामनारायण ने बताया कि आरोपियों से लूटी गई मोटरसाइकिल, मोबाइल व रीडिंग मशीन के बारे में पूछताछ की जा रही है।

शराब के पैसे नही देने पर किया अपहरण

बदमाशों ने पीड़ित की बाइक के आगे गाड़ी लगाकर शराब के लिए पैसे से मांगे थे। जब लाइनमैन ने मना कर दिया तो मारपीट करते हुए गाड़ी में डालकर ले गए थे। मोटरसाइकिल, मोबाइल व रीडिंग मशीन भी छिन ली थी। रास्ते में जब नूनियां गोठडा पहुंचे तो लाइनमैन ने गाड़ी से कूदकर जान बचाई थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी थी।

इनको पकड़ा

संदीप उर्फ कालु पुत्र राजेन्द्रसिंह जाट, दीपक पुत्र रघुवीर नायक, रितेष पुत्र सुरेन्द्र नुनियां, जाट, राहुल उर्फ बंटी पुत्र राजेन्द्र, जाट, विकास उर्फ टिलु पुत्र बुधराम जाट निवासी नुनियां गोठड़ा, पुलिस थाना बगड़ को गिरफ्तार किया है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget