जयपुर : जयपुर में नेहा भसीन को मिला शान-ए-मौसिकी अवॉर्ड:एमजेआरपी यूनिवर्सिटी में प्लेबैक सिंगर ने दी लाइव परफॉर्मेंस, गानों पर झूमे स्टूडेंट्स

जयपुर : बॉलीवुड सिंगर नेहा भसीन सोमवार को राजधानी जयपुर में थीं। भसीन ने महात्मा ज्योतिराव फुले विश्वविद्यालय की ओर से फ्रेशर्स स्टूडेंट्स के स्वागत में सोडाला कैंपस में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम शान-ए-मौसिकी में परफॉर्मेंस दी। नेहा ने ‘कुट-कुट बाजरा, मैं जाणदियां, जग घूमया, धुनकी-धुनकी जैसे अपने हिट सॉन्ग पर लाइव परफॉर्मेंस देकर स्टूडेंट्स को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। नेहा ने अपनी सुरीली आवाज से सबका दिल जीत लिया। नेहा ने गाने के साथ डांस प्रस्तुति भी दी, इस पर स्टूडेंट्स ने खूब तालियां बजाई और ताल से ताल मिलाई।

प्रसिद्ध सिंगर नेहा भसीन ने 'कुट—कुट बाजरा, मैं जाणदियां, जग घूमया, धुनकी-धुनकी जैसे अपने हिट सॉग्स पर लाइव परफॉर्मेंस देकर स्टूडेंट्स को झूमने को मजबूर कर दिया।
प्रसिद्ध सिंगर नेहा भसीन ने ‘कुट—कुट बाजरा, मैं जाणदियां, जग घूमया, धुनकी-धुनकी जैसे अपने हिट सॉग्स पर लाइव परफॉर्मेंस देकर स्टूडेंट्स को झूमने को मजबूर कर दिया।

एमजेआरपी यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन निर्मल पंवार ने बताया कि इस अवसर पर बॉलीवुड की प्रसिद्ध सिंगर नेहा भसीन को शान-ए-मौसिकी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इससे पहले नवागंतुक स्टूडेंट्स का तिलक और रोली-मोली के साथ स्वागत किया गया।

पंवार ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। पंवार ने नवागंतुक स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स को चाहिए कि वे अनुशासित होकर अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करते हुए पढ़ाई करें और प्रायोगिक शिक्षा पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें।

सिंगर नेहा भसीन को शान-ए-मौसिकी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
सिंगर नेहा भसीन को शान-ए-मौसिकी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

सीनियर्स ने किया फ्रेशर्स का स्वागत
सीनियर स्टूडेंट्स ने फ्रेशर्स के स्वागत में विभिन्न डांस और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सीनियर्स ने फिल्मी गानों पर शानदार प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां मन मोह रही थी। फ्रेशर्स भी अपने आपको रोक नहीं पाए और ताल से ताल मिलाने लगे। एक तरफ जहां झुमका गिरा जैसे रीमिक्स गानों की धूम मची हुई थी। वहीं दूसरी ओर अच्छी प्रस्तुतियों पर वंस मोर वंस मोर का शोर था।

नेहा ने गाने के साथ डांस प्रस्तुति भी दी, इस पर स्टूडेंट्स ने खूब तालियां बजाई और ताल से ताल मिलाई।
नेहा ने गाने के साथ डांस प्रस्तुति भी दी, इस पर स्टूडेंट्स ने खूब तालियां बजाई और ताल से ताल मिलाई।

एमजेआरपी विश्वविद्यालय के अचरोल कैंपस में 23 अगस्त को ओरिएंटेशन प्रोग्राम होगा। फ्रेशर्स कार्यक्रम में विवि के स्टूडेंट्स अपनी आकर्षक प्रस्तुतियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ फ्रेशर्स स्टूडेंट्स का स्वागत करेंगे। इस अवसर पर मोटिवेशनल स्पीकर्स स्टूडेंट्स को मोटिवेट करेंगे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget