जयपुर : जयपुर में महिला वकीलों ने मनाया लहरिया उत्सव:हाईकोर्ट जस्टिस शुभा मेहता भी पहुंचीं, रंग-बिरंगे कपड़ों में आईं नजर

जयपुर : आज तीज का त्योहार है। ऐसे में हर जगह लहरिया उत्सव मनाया जा रहा है। कानून की किताबों से घिरी रहने वाली महिला वकीलों ने भी लहरिया उत्सव मनाया। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से इसका आयोजन किया गया था।

लहरिया उत्सव 2023 की आयोजक बार एसोसिएशन की सांस्कृतिक सचिव शिल्पा शर्मा ने बताया- लहरिया उत्सव में महिला वकीलों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में हाईकोर्ट न्यायाधीश जस्टिस शुभा मेहता मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं।

कार्यक्रम में महिला वकीलों के साथ मौजूद हाईकोर्ट न्यायाधीश जस्टिस शुभा मेहता।
कार्यक्रम में महिला वकीलों के साथ मौजूद हाईकोर्ट न्यायाधीश जस्टिस शुभा मेहता।

सीनियर एडवोकेट भी हुईं शामिल
हाईकोर्ट के सतीशचंद्र सभागार में आयोजित इस लहरिया उत्सव में महिला वकील लहरिया के कपड़ों में नजर आई। कार्यक्रम में महिला वकीलों की ओर से कई सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में युवा महिला वकीलों के साथ-साथ वरिष्ठ महिला वकीलों ने भी शिरकत की।

कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर वकील ऋतु उपमन, जयपुर फैमिली कोर्ट की अध्यक्ष गीता शर्मा, मंजु शर्मा, कुसुम नरुका ,पूनम शर्मा, कृति जैन और सुषमा पारीक मौजूद रहीं। इनका हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से अभिनंदन किया गया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget