झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल झुंझुनूं द्वारा एवं राजेश रेवाड परिवार के आर्थिक सहयोग से भव्य अहिंसा सर्किल का उद्घाटन 15 अगस्त को माननीय जिला कलेक्टर डॉ खुशाल I.A.S.के कर कमलों द्वारा किया गया।
महावीर इंटरनेशनल झुंझुनू ने शहर के सौंदर्यीकरण में एक कदम और बढ़ाया रानी सती रोड, मंड्रेला बाईपास सेठ मोतीलाल स्टेडियम के पास अहिंसा सर्किल का नवीनीकरण एवं सौंदर्यकरण भामाशाह वीर राजेश रेवाड़ के आर्थिक सौजन्य से किया गया। सर्किल का सौंदर्यकरण संयोजक वीर गोविंद कुमावत के द्वारा बहुत ही शानदार और खूबसूरत तरीके बनाया गया । तथा रात्रि में सुरक्षा के लिए पूरे सर्कल को रेडियम से सजाया गया। सर्किल का सौंदर्यकरण देखकर शहर के लोगों में सेल्फी लेने की होड़ लगी हुई है।
महावीर इंटरनेशनल की टैग लाइन “सब की सेवा सबको प्यार” को सार्थक करते हुए झुंझुनू शहर को सौगात दी है । इस भव्य कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष वीर सत्यदेव दडिया द्वारा जिला कलेक्टर का सम्मान किया गया। तथा कलेक्टर के हाथों फिता काटकर सर्किल का उद्घाटन किया गया । भामाशाह प्यारे लाल रेवाड़, धर्मपत्नी रामेश्वरी रेवाड़, कार्यक्रम संयोजक वीर गोविंद कुमावत, वीर पवन कुमार कुमावत, पार्षद चंद्रप्रकाश शुक्ला आदि का कलेक्टर द्वारा सम्मान किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन वीर डॉक्टर जितेंद्र स्वामी द्वारा किया गया। संस्था द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की कलेक्टर ने सराहना की। विशेषकर मोक्ष वाहिनी के लिए एक खास रणनीति बनाकर इसके प्रचार प्रसार पर जोर दिया।
कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष वीर सत्यदेव दड़िया, सचिव वीर पुष्कर दत्त जांगिड़, उपाध्यक्ष वीरा शकुंतला पुरोहित, संरक्षक वीर AN दिवेदी, वीरा डॉक्टर निरू खींचा, डॉक्टर जेपी बुगालिया, अपेक्स ट्रस्टी जाकिर अली सिद्दीक, MIF वीर नितिन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष वीर पवन कुमावत, वीर राजेश रेवाड़, वीर डॉ पवन पुनिया, वीर एडवोकेट अशोक शर्मा, वीर एडवोकेट रविंद्र लांबा, वीरा प्रियंका लांबा, वीर विनोद कुमार रोहिल्ला, वीर सुरेंद्र बड़वासी, डॉक्टर वीरा पल्लवी चौधरी, वीर अमित टीब़डा, वीर नीरज शर्मा, वीरा मंजू कुमावत, वीरा हनसा कुमावत, वीरा सुनीता जांगिड़, वीरा नीतू अग्रवाल, वीरा मीनाक्षी शर्मा तथा शहर से आए गणमान्य नागरिक विद्या अग्रवाल, श्रवण केजरीवाल, CA मनीष अग्रवाल, सुभाष कायमसरिया, फूल सिंह सैनी, नेकीराम धूपिया, पुरुषोत्तम लाल जांगिड़, संपत बारूपाल, पूर्णानंद शर्मा, लादुराम जांगिड़, जगदीश प्रसाद जांगिड़, संजय टीब़डा, वार्ड पार्षद संजय, वार्ड पार्षद नवीन कुमार, फैयाज अली सिद्दीकी, राहील सिद्दीकी, सौरभ कुमावत, नवीन जांगिड़ प्रिंस जांगिड़, उजमा, वीर डॉ मनोज टीकेएन, नेमी अग्रवाल, परमेश्वर हलवाई, अब्दुल हमीद, तन्नू जांगिड़ आदि लोगों उपस्थित थे।