झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : राष्ट्रीय श्रम संस्थान नोएडा में सोमवार को होने वाली विचार मंथन कार्यशाला में केसीसी प्रोजेक्ट के श्रमिक संगठन निफ्टू के राष्ट्रीय सचिव राजकुमार बाडेटिया, प्रदेशाध्यक्ष हसरत हुसैन व रमेश कुमार भाग लेंगे। हसरत हुसैन ने बताया कि भारत सरकार का श्रम एवं रोजगार मंत्रालय नए श्रम कानूनों में गिग व प्लेटफार्म श्रमिकों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू करने की प्रक्रिया में है।