झुंझुनूं-सिंघाना : फसल खराबे का मुआवजा लेने आधार कार्ड देना होगा

झुंझुनूं-सिंघाना : शीतलहर व ओलावृष्टि से हुए फसल खराबे का मुआवजा प्राप्त करने के लिए किसान को ई-मित्रों के जरिए अपना आधार कार्ड व बैंक खाता नम्बर जनआधार कार्ड में जुड़वाना अनिवार्य होगा। जनआधार अपडेट होने के बाद ही किसान के खाते में सीधी मुआवजा राशि आएगी। खराब हुई रबी की फसलों की सूची पटवारियों द्वारा डीएमआईएस पोर्टल पर अपडेट की जा रही हैं। इसके लिए सभी किसानों को अपने आधार कार्ड, जनआधार कार्ड और जमाबंदी पटवारी को जमा करवानी है। बुहाना तहसीलदार धर्मेंद्र जांदू ने बताया कि जो किसान आधार कार्ड उपलब्ध नहीं करवाएंगे तथा जन आधार से बैंक खाता लिंक नहीं करवाएंगे उन्हें मुआवजा दिलवाना संभव नहीं होगा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget