जयपुर : नौ जिलों में शुरू होंगे 10 अल्पसंख्यक छात्रावास, राज्य सरकार करेगी संचालन, देखिए पूरी लिस्ट

जयपुर :  अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थी छात्रावासों में रहकर अध्ययन कर भविष्य संवार सकेंगे। इनके लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के बीकानेर, बूंदी, जैसलमेर, जालोर, झुंझुनूं, नागौर, सवाई माधोपुर, सीकर और उदयपुर जिले में छात्रावास संचालित किए जाएंगे।

राजस्थान में अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों के लिए नौ जिलों में छात्रावास खुलेंगे
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नौ जिलों में 10 छात्रावासों के संचालन और नवीन पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। इस स्वीकृति से उदयपुर में 100 और अन्य सभी जिलों के छात्रावासों की क्षमता 50-50 सीट की रखी गई है।

ये होस्टल खुलेंगे
जैसलमेर में बालक और बालिका छात्रावास (कुल दो) , बीकानेर के खाजूवाला, बूंदी, सीकर में बालक छात्रावास तथा जालोर, झुंझुनूं, नागौर, सवाई माधोपुर और उदयपुर में बालिका छात्रावास संचालित होंगे। साथ ही, जैसलमेर, झुंझुनूं और जालोर बालिका छात्रावासों में महिला छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-द्वितीय और जैसलमेर के बालक छात्रावास में पुरूष छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-द्वितीय के एक-एक पदों का भी सृजन किया गया है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget