झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले से बिजली निगम का जोनल चीफ इंजीनियर ऑफिस का आधा हिस्सा सीकर जा सकता है। निगम के उच्चाधिकारियों ने इसके संकेत दिए हैं। हालांकि अभी लिखित में ऐसा कोई आदेश नहीं आया है।
माना जा रहा है कि अब जोनल चीफ इंजीनियर का दफ्तर के कुछ अधिकारी सप्ताह में कुछ दिन सीकर बैठ सकते हैं। दो दिन पहले हुई वीसी में इसके संकेत मिले हैं। अगर ऐसा हुआ तो सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को व उद्योगपतियों को होगी।
उनको अपने काम करवाने के लिए इंतजार करना पड़ेगा या फिर सीकर का सफर करना पड़ेगा। पहले वित्त निगम का ऑफिस झुंझुनूं के माननगर में संचालित था। वह अब यहां से जा चुका है। इसके कारण भी व्यापारियों को ऋण लेने व अन्य कार्य करवाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
सूरजगढ़, बुहाना व पिलानी क्षेत्र के लोगों के लिए सीकर दूर पड़ेगा। सीकर को संभाग बनाने से संभाग स्तर के कार्यालय भी वहां खुलेंगे। अभी सीकर व झुंझुनूं जिले का जोनल चीफ ऑफिस झुंझुनूं में है।