झुंझुनूं-खेतड़ी(बबाई) : बबाई पुलिस ने शनिवार शाम को पुलिस से उलझने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक हिस्ट्रीशीटर सहित दो अन्य युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बिना नंबर की बाइक को भी जब्त किया है।
थानाधिकारी सरदारमल यादव ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर हिस्ट्रीशीटर व अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत संदिग्ध लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इस दौरान पुलिस की एक टीम गश्त करते हुए थाना क्षेत्र के बाढ़ की ढाणी दलेलपुरा पहुंची, जहां सूचना मिली कि बबाई थाने का हिस्ट्रीशीटर अशोक व अमर सिंह क्षेत्र में आए हुए हैं तथा कोई बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं।
सूचना पर पुलिस ने उनके घर पर दबिश दी तो अमर सिंह के मकान की तलाशी के दौरान पूर्ण उर्फ महावीर निवासी बाढ़ की ढाणी ने पुलिस से उलझते हुए पुलिस कार्रवाई का विरोध करने लगा, जिस पर पुलिस ने पूर्ण व अरविंद उर्फ टकला को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उनके पास मिली बाइक के बारे में जानकारी जुटाई तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए तथा बाइक के पीछे नंबर प्लेट भी नहीं लगी हुई थी। जब उनसे बाइक के कागजात मांगे गए तो उन्होंने पुलिस को कोई कागज नहीं दिखाए। जिस पर पुलिस ने अवैध मानते हुए उसे जब्त कर लिया। इसके अलावा मारपीट व जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने ढाणी बेचाली तन प्रतापपुरा निवासी हिस्ट्रीशीटर धुड़ाराम को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा आरोपियों से मिली बाइक के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। इस दौरान टीम में थानाधिकारी सरदारमल यादव, एएसआई राजकुमार, कॉन्स्टेबल बलवीर सिंह, रजनीश कुमार, अजय कुमार भालोठिया आदि शामिल थे।