Rajasthan Assembly Election: मोदी और गहलोत में होगा चुनावी मुकाबला, लाभार्थी वोट बैंक पॉलिटिक्स रहेगी हावी

जयपुर : राजस्थान की गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के मॉडल को आगे रखकर कांग्रेस देशभर में चुनाव में मैदान में उतरेगी। राजस्थान विधानसभा चुनाव में मोदी और गहलोत के बीच मुकाबला होगा। साथ ही लाभार्थी वोट बैंक पॉलिटिक्स हावी रहेगी।

कांग्रेस हाईकमान ने साफ कहा है कि गहलोत सरकार की योजनाएं शानदार हैं। पार्टी देशभर के चुनाव में राजस्थान मॉडल को आगे रखकर विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ेगी। एक दिन पहले जयपुर में हुई कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने ये बातें कहीं। सीएम अशोक गहलोत ने भी कहा कि राजस्थान का ये चुनाव देश के फ्यूचर का चुनाव होगा।

बीजेपी पीएम मोदी के चेहरे पर लड़ेगी विधानसभा चुनाव
प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी का अब तक यही स्टैंड है कि पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा। प्रदेश में पार्टी की चुनावी गतिविधियों को सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही संभाल रहे हैं। उन्होंने इसके लिए बैठकें लेना भी शुरू कर दिया है। हाल ही में पीएम मोदी ने दिल्ली में राजस्थान के सांसदों की बैठक लेकर चुनवी फीडबैक लिया था। ये इस बात का संकेत है कि राजस्थान को जीतने के लिए केंद्र सरकार और बीजेपी पूरा जोर लगा रही है। बीजेपी प्रदेश में मोदी सरकार की उपलब्धियां ही जनता के बीच लेकर जा रही है। राष्ट्रवाद, हिन्दुत्व, तुष्टीकरण के मुद्दे पर पिछले चुनाव लड़े गए। लोकसभा चुनाव में भी ये मुद्दे हावी रहे, लेकिन विधानसभा चुनाव में जनता ने अलग ही नारा दिया। जिसका संकेत साफ था कि पीएम मोदी से बैर नहीं है, लेकिन स्थानीय बीजेपी नेतृत्व अच्छा चाहिए। अब बीजेपी फिर से लाभार्थी वोट बैंक साधने में जुटी है।

प्रधानमंत्री की देशभर में प्रमुख लाभार्थी योजनाएं
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण और शहरी आवास योजना, मुफ्त राशन वितरण कार्यक्रम, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और अलग-अलग तरह के पेंशन, डायरेक्ट कैश ट्रांसफर स्कीम्स के जरिए सरकारी लोकप्रिय नीतियों और योजनाओं से गरीबों, आम लोगों और ग्रामीणों के बीच बड़ा लाभार्थी तबका पीएम मोदी ने तैयार किया है। इस लाभार्थी तबके में सिर्फ डायरेक्ट बेनिफिट पाने वाले ही नहीं हैं, बल्कि उनके परिवार और उनसे जुड़ा बड़ा वर्ग भी शामिल है। लाभार्थी फॉर्म्युले के तहत फायदा उठाने वाले लोगों में मोदी सरकार से अन्य क्षेत्रों में फायदे की उम्मीदें भी जागी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कई फ्लैगशिप योजनाएं चलाई हैं। इनमें प्रधानमंत्री जन धन योजना, जन धन से जन सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योनजा, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैंड अप इंडिया योजना,  स्टार्ट अप इंडिया, मुफ्त कोविड टीकाकरण योजनाएं शामिल हैं।

गहलोत का बड़ा लाभार्थी वोट बैंक, प्रदेश के करोड़ों परिवार शामिल

इधर, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी अपना बड़ा लाभार्थी वोट बैंक तैयार किया है। जिसमें करोड़ों प्रदेशवासी लाभांवित हो रहे हैं। चुनाव से पहले गहलोत ने घरेलू और कृषि बिजली कनेक्शन पर फ्यूल सरचार्ज माफ कर बड़ी घोषणा की है। करीब 1.40 करोड़ बिजली कनेक्शन वाले शहरी और ग्रामीण उपभोक्ताओं को इसका फायदा मिलेगा।

गहलोत सरकार ने दूसरी बड़ी घोषणा 1 करोड़ 35 लाख महिलाओं और लड़कियों को इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना की शुरूआत कर की है। इसके तहत पहले फेज में 40 लाख, दूसरे फेज में 80 लाख महिलाओं को तीन साल के डाटा के साथ फ्री स्मार्टफोन दिए जाएंगे। इस स्मार्ट फोन से सरकार की योजनाओं का भी प्रचार-प्रसार होगा।

गहलोत सरकार की लाभार्थी और फ्लैगशिप योजनाएं

  • 1.40 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं के फ्यूल सरचार्ज माफ।
  • 1 करोड़ 24 लाख घरेलु उपभोक्ताओं को बिजली बिल पर सरचार्ज माफ।
  • 16 लाख कृषि बिजली उपभोक्ताओं के बिजली बिल पर फ्यूल सरचार्ज माफ।
  • 100 यूनिट तक बिजली बिल घरेलु उपभोक्ताओं का माफ।
  • 2000 यूनिट तक बिजली बिल क़ृषि बिजली उपभोक्ताओं का माफ।
  • उज्जवला या बीपीएल योजना वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर।
  • डीबीटी से खातों में पैसों का ट्रांसफर देकर महंगाई से बड़ी राहत।
  • 36 लाख से ज्यादा लाभार्थियों के बैंक खातों में गैस सिलेंडर की 155 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की।
  • 15 अगस्त 2023 से 1 करोड़ 6 लाख परिवारों को निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट्स वितरण होगा।
  • मुख्यमंत्री कामधेनू बीमा योजना के तहत बीमारी से गाय या भैंस की मृत्यु पर अधिकतम दो पशुओं का 40-40 हजार रुपए मृत्यु बीमा किसान को मिलेगा।
  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रुपए तक ईलाज मुफ्त।
  • 40 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को 4455 करोड़ रुपए की कैशलेस मेडिकल इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाई जा चुकी।
  • दायरा अब और बढ़ा दिया गया है। प्राइवेट अस्पताल में भी लागू।
  • मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना में 1033 तरह की जांचें फ्री।
  • 1264 करोड़ रुपए खर्च कर 30 करोड़ 67 लाख जांचें कर अब तक 10 करोड़ 50 लाख मरीजों को लाभ पहुंचाया गया।
  • मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना  में कुल 2707 दवाइयां, सर्जिकल और सूचर्स निशुल्क उपलब्ध।
  • -इनडोर और इमरजेंसी मरीजों के लिए 24 घंटे दवाइयां सुनिश्चित करवाई। अब तक 4378 करोड़ रुपए योजना में खर्च।
  • निरोगी राजस्थान अभियान में सभी राजस्व गांवों में स्वेच्छा से काम करने वाले एक महिला और एक पुरूष यानी 2-2 स्वास्थ्य मित्रों का सलेक्शन।
  • कुल 83 हजार 364 स्वास्थ्य मित्रों का चयन और प्रशिक्षण कर लगाया।
  • शहरी वार्डों में 14 हजार 383 स्वास्थ्य मित्रों को ट्रेनिंग देकर लगाया।
  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में परिवार के एक से अधिक सदस्य की मृ़त्यु पर दुर्घटना बीमा राशि को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए किया।
  • 1 रुपए किलो गेहू राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अंत्योदय, बीपीएल और स्टेट बीपीएल लाभार्थियों को उपलब्ध करवाया जा रहा। राशनकार्ड वालों को 35 किलो और बीपीएल स्टेट बीपीएल लाभार्थियों को 5 किलो प्रति यूनिट प्रतिमाह 1 रुपए किलो गेहूं वितरण।
  • 1 करोड़ 74 लाख लाभार्थियों को गेहूं वितरण किया। इसमें राज्य सरकार ने 2022 तक 396 करोड़ रुपए वहन किए।
  • 1701 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल 1 से 12 वीं क्लास तक के लिए खोले गए। 3.50 लाख स्टूडेंट्स इनमें रजिस्टर्ड हैं।
  • 1033 प्री-प्राइमरी बाल वाटिकाएं भी इंग्लिश मीडियम में चलाई जा रहीं।
  • 2023-24 में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 1-1 हजार महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल और खोले जाएंगे।
  • मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म योजना के तहत 1 से 8वीं क्लास तक सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 67 लाख 58 हजार स्टूडेंट्स को फ्री यूनिफॉर्म के दो सेट उपबल्ध करवाए गए।
  • 2023-24 में बजट में प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में 8वीं क्लास तक यूनिफॉर्म फ्री कर दी।
  • आंगनबाड़ी केंद्रों पर रजिस्टर्ड 3 से 6 साल के 17 लाख से ज्यादा बच्चों के लिए भी 2 सेट फ्री यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने की घोषणा।
  • 2023-24 में रजिस्टर्ड मदरसों में भी प्रति स्टूडेंट 2 सेट फ्री यूनिफॉर्म की घोषणा की है।
  • मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना में न्यूट्रिएंट्स की पूर्ति स्टूडेंट्स में करने के लिए प्रतिदिन स्कूली बच्चों को दूध पिलाया जा रहा है।
  • 69 लाख 22 हजार स्टूडेंट्स को रोजाना प्रार्थना सभा के बाद फ्री गर्म और मीठा दूध का गिलास दिया जाता है।
  • मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना में 18 साल से उससे ज्यादा उम्र की विधवा, तलाकशुदा, परित्यकता महिला को 1000 रुपए प्रतिमाह पेंशन।
  • 75 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह पेंशन। पेंशन राशि में प्रतिवर्ष 15 फीसदी बढ़ोतरी।
  • 8800 करोड़ रुपए खर्च कर 18.31 लाख पेंशनर महिलाएं लाभांवित।
  • मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन समम्मान पेंशन योजना के तहत 40 फीसदी और ज्यादा विकलांगता वाले लोगों को 75 साल की उम्र तक 1000 रुपए पेंशन, 75 से ऊपर उम्र होने पर 1250 रुपए प्रतिमाह पेंशन।
  • कुष्ठ रोग मुक्त विशेष योग्यजन को 1500 रुपए प्रतिमाह पेंशन, प्रतिवर्ष 15 फीसदी पेंशन में बढ़ोतरी।
  • पालनहार योजना में अनाथ बच्चों के पालन पोषण, शिक्षा की व्यवस्था, 6 साल तक के बच्चों के लिए 1500 रुपए प्रतिमाह, 18 साल तक के बच्चों को 2500 रुपए प्रतिमाह सहायता राशि।
  • शेष सभी कैटरेगरी में 6 साल तक बच्चों को सहायता 750 रुपए प्रतिमाह और 18 साल तक 1500 रुपए प्रतिमाह जुलाई 2023 से दी जा रही।
  • विधवा नाता के अलावा अन्य श्रेणी के बच्चे को 2000 रुपए वार्षिक एकमुख्त सहायता दी जाती है।
  • 2474 करोड़ रुपए खर्च कर 6.87 लाख लाभार्थियों को फायदा दिया।
  • मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में एससी,एसटी,ओबीसी,एमबीसी, अल्पसंख्यक, ईडब्ल्यूएस, विशेष योग्यजन कैटेरगी के मेधावी कैंडिडेट्स को प्रोफेशनल कोर्स और नौकरियों के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए 2023-24 में 30 हजार स्टूडेंट्स लाभांवित।
  • 14 हजार 437 कैंडिडेंट्स को लाभांवित कर 42 करोड़ खर्च किए।
  • मुख्यमंत्री कन्यादान हथलेवा योजना में एससी-एसटी, माइनॉरिटी, बीपीएल परिवारों की 18 साल सया अधिक उम्र की कन्याओं के विवाह पर 31 हजार रुपए की सहायता, बाकी परिवारों की बेटियों को 21 हजार रुपए की विवाह सहायता।
  • कन्या के 10वीं पास होने पर 10 हजार रुपए, ग्रेजुएट पास होने पर 20 हजार रुपए की अतिरिक्त सहायता। अब तक 49 हजार 374 लाभार्थी कन्याओं को 192 करोड़ रुपए सहायता के दिए।
  • मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत पुरूषों को 4000 रुपए और महिला, विशेष योग्यजन और ट्रांसजेंटर आशार्थियों को 4500 रुपए प्रतिमाह देय।
  • पात्र बेरोजगार युवाओं को तीन महीने की ट्रेनंग दिलवाकर इंटर्नशिप करवाई जा रही।
  • योजना में 6.23 लाख बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत कर 1976 करोड़ रुपए का भुगतान किया।
  • कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में सरकारी और प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली 12 तक नियमित छात्राओं को 12वीं क्लास में अधिक अंक लाने पर और जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग से 10वीं पास रिटल्ट के आधार पर स्कूटी मिली है
  • 12 के रिजल्ट के आधार पर पात्र होने पर 40 हजार रुपए एकमुश्त राशि। अब तक 21 हजीर 554 स्कूटी वितरित।
  • देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के तहत 3937 स्कूटी बांटी।
  • राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के तहत विदेश के 150 यूनिवर्सिटी में हायर स्टडी के लिए 200 स्टूडेंट्स को हर साल आर्थिक सहायता।
  • ट्यूशन फीस के अलावा अन्य खर्चों का 50 फीसदी भुगतान अधिकतम 10 लाख रुपए वार्षिक देय। अब तक 249 स्टूडेंट्स सेलेक्ट।
  • इंदिरा रसोई योजना में कोई भूखा ना सोये थीम पर 992 रसोईयों से 17 रुपए थाली अनुदान। 12 करोड़ से ज्यादा भोजन थाना उपलब्ध करवाई।
  • इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 50 हजार रुपए तक ब्याज मुक्त लोन।
  • स्ट्रीट वेंडर्स, अनौपचारिक क्षेत्र की सेवाएं, हेयर ड्रेसर, रिक्शावाला, कुम्हार, खाती, मोची, मिस्त्री, दर्जी आदि और बेरोजगार युवाओं को संबल। 5 लाख लाभार्थी।
  • इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना में गर्भवती महिलाओं के दूसरी संतान लड़की होने पर 8 हजार रुपए 3 फेज में दिए जाते हैं।
  • लड़का होने पर 6 हजार रुपए इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना से नकद भुगतान। पेपरलैस प्रोसेस।
  • अब तक 1 लाख 9 हजार महिलाओं को 20 करोड़ रुपए दिए।
  • मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना में कृषि उपभोक्ताओं के मीटर चालू या खराब होने की स्थिति में देय है।
  • प्रतिमाह अधिकतम 1000 रुपए और सालाना अधिकतम 12 हजार रुपए अनुदान दिया जाता है।
  • साल 2023-24 से 2000 यूनिट प्रतिाह उपभोग करने वाले लाखों किसानो को निशुल्क बिजली। 9 लाख कृषि बिजली उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य हुआ। 13 लाख से ज्यादा किसानों को 2116 करोड़ रुपए का अनुदान दिया।
  • पर्यटन को उद्योग का पूर्ण दर्जा दिया। टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी सेक्टर को इंडस्ट्री के तौर पर मान्यता दी।
  • उसी के अनुसार गवर्नमेंट टैरिफ और लेविज देय। 30 दिनों में स्थानीय पर्यटक स्वागत केंद्रों पर आवेदन का निपटारा। 786 पर्यटन यूनिट्स को पात्रता प्रमाण पत्र जारी।
  • 1 जनवरी 2023 से भारत सरकार की ओर से सभी श्रेणियों के लिए निशुल्क गेहूं उपलब्ध करवाया जा रहा है।

इसलिए, प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे को आगे किया 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को बीजेपी ने पीछे कर रखा है और बाकी चेहरों को आगे कर रखा है। आने वाले समय में जनता इसको जवाब देगी और यहां हमारी सरकार बनेगी। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चेहरे पर लड़ने की बीजेपी की रणनीति पर सीएम अशोक गहलोत ने तंज कसते हुए कहा है कि खुद को मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में देख रहे भाजपा के स्थानीय नेता चुनाव जीतने में नाकाबिल हैं, इसलिए पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे को आगे किया है।  प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर से तुलना कर राजस्थान को बदनाम किया है और उसके स्वाभिमान पर चोट की है। मुख्यमंत्री ने कहा- नरेंद्र मोदी तो अंतरराष्ट्रीय नेता हैं, विश्व गुरु हैं, आप उनको क्यों सामने ला रहे हो। गहलोत ने बीजेपी के स्थानीय नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि तुमसे मुकाबला नहीं होगा, तुम कहते हो कि पीएम मोदी चेहरा होंगे। लेकिन, पीएम नरेंद्र मोदी तो प्रधानमंत्री हैं। ये चुनाव राजस्थान विधानसभा के हैं और आप पीएम मोदी का चेहरा आगे ला रहे हो। आप इतने नाकाबिल हो कि मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने की बात कर रहे हो।

मैं अपने काम के दम पर चुनाव लड़ूंगा
सीएम गहलोत ने कहा कि वह विधानसभा चुनाव अपनी सरकार के कामकाज और लोक कल्याणकारी योजनाओं के आधार पर लड़ेंगे। गहलोत ने कहा कि- मैं तो प्रधानमंत्री नहीं हूं, मैंने तो जो काम किए हैं। जैसा प्रदर्शन किया है जनता की भलाई के किया है। सामाजिक सुरक्षा दी है, मैं तो चुनाव उसके आधार पर लड़ना चाहूंगा। जहां तक बात पीएम फेस की है तो कांग्रेस पार्टी में राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री का चेहरा है। ये आम कांग्रेस जन की भावना है और रहेगी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget