जयपुर : प्रदेश में पक्ष-विपक्ष के बीच बेहतर तालमेल, सीएम गहलोत बोले- बीजेपी मिशन 2030 का बायकाॅट नहीं करें

जयपुर : सीएम अशोक गहलोत ने शनिवार को जयपुर में विधायकाें के नव निर्मित आवास का उद्घाटन किया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, स्पीकर सीपी जोशी, कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, शांति धारीवाल, महेश जोशी, प्रतापसिंह खाचरियावास समेत अनेक नेता मौजूद रहे।

इस अवसर पर सीएम ने कहा कि राजस्थान में पक्ष-विपक्ष के बीच स्थापित हुए संबंधों की मिसाल पूरे देश में दी जाती है। यहां पक्ष और विपक्ष के बीच बेहतर समन्वय हीरालाल शास्त्री, जय नारायण व्यास और टीकाराम पालीवाल के समय से ही है। सदन के अंदर कुछ भी हो लेकिन सदन के बाहर जनता के सामने चाहे सीपी जोशी हो या राजेंद्र राठौड़ हमेशा बेहतर संबंध रहते हैं। इसलिए मैं खुला कहता हूं इन संबंधों को जो भी तोड़ने की कोशिश करेगा उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

सीपी जोशी नहीं होते तो यह काम नहीं होता

सीएम गहलोत ने कहा कि सीपी जोशी और शांति धारीवाल नहीं होते तो विधायक आवास जैसे बड़े काम नहीं होते। हमने मिलकर बड़े फैसले किए। मैं राठौड़ को कहूंगा कि आप अपनी पार्टी को कहें कि सुझाव दें, मेरे मिशन 2030 के डाॅक्यूमेंट के लिए। 2030 में कौन सीएम होगा, किस पार्टी की सरकार होगी? मैं नहीं जानता। हम विजन तो लेकर चलें कम से कम। आज आर्थिक विकास दर में हम पूरे प्रदेश में हम दूसरे स्थान पर है।

वसुंधरा के वक्त हाउसिंग बोर्ड को बंद करने की नौबत आ गई थी

सीएम ने स्पीकर सीपी जोशी की तारीफ करते हुए कहा कि पूरे देश के स्पीकर इन्हें फाॅलो करते हैं। आज देश में नंबर 1 स्पीकर है तो वह सीपी जोशी हैं। वसुंधरा के वक्त में कहा गया कि हाउसिंग बोर्ड बंद कर दो, तनख्वाह नहीं देने की नौबत आई थी। उस समय के सीएम के सलाहकार राजेंद्र राठौड़ थे। लेकिन पवन अरोड़ा की करामात है कि आज उन्होंने उसी बोर्ड को 5 हजार करोड़ रुपए का बना दिया। वहीं टर्नओवर बढ़कर 10 हजार करोड़ रुपए का हो गया है।

एक साथ नजर आए पक्ष-विपक्ष के नेता

वहीं इस अवसर पर राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि हमें बताया जा रहा है कि इन आवासों का बस ताला खोलना है। प्रश्न यह है ताला कौन खोले? वहीं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत के विजन और सीपी जोशी की जिद के कारण ही यह इतना बड़ा काम हो सका है।

वहीं विधायक आवासों के अवलोकन के लिए 2 ई कार तैयार की गई थी। पहली में सीएम और धारीवाल थे और दूसरी में स्पीकर सीपी जोशी, राजेंद्र राठौड़ व गोविंद सिंह डोटासरा थे। इस दौरान विधानसभा में बड़ा ही खुशनुमा माहौल हो गया था कि क्योंकि विधानसभा में बहस के दौरान अक्सर दोनों ही नेताओं के बीच तीखी बहस देखने को मिलती है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget