सीकर : पंडित धीरेंद्र शास्त्री का सीकर में 2 सितंबर को दिव्य दरबार लगने वाला है। सीकर शहर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के बारे में आयोजकों ने जानकारी दी। कार्यक्रम स्थल शहर में सांवली बायपास के नजदीक ही होगा। जल्द ही आयोजक स्थान की घोषणा करेंगे।
आयोजक स्वदेश शर्मा ने बताया कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री 2 सितंबर की सुबह 9 बजे सीकर में तारपुरा हवाई पट्टी पर चार्टर्ड प्लेन से पहुंचेंगे। यहां से शहर में आएंगे। इस दौरान शहर में उनका रोड शो भी होगा। इसके बाद सांवली बायपास पर उनका दिव्य दरबार लगेगा। दो सितंबर की रात्रि पंडित धीरेंद्र शास्त्री सीकर में ही रात्रि विश्राम करेंगे। वे तीन सितंबर को सुबह यहां से रवाना होंगे।
शर्मा ने बताया कि उनके दिव्य दरबार के अलावा सीकर में उनका सैकड़ों जगह स्वागत भी किया जाएगा। इसके अलावा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ और सत्संग का आयोजन भी होना प्रस्तावित है। गौरतलब है कि इसके पहले पंडित धीरेंद्र शास्त्री सीकर के लोसल में भी आ चुके हैं।