झुंझुनूं-सिंघाना : “नो बैग डे” पर “जीवन है अनमोल” विषय पर छात्र छात्राओं को बताए सड़क सुरक्षा के नियम

झुंझुनूं-सिंघाना : “नो बैग डे” पर “जीवन है अनमोल” विषय पर छात्र छात्राओं को बताए सड़क सुरक्षा के नियम। नवीन जैन शासन सचिव के आदेशों की अनुपालना में कार्यवाहक जिला परिवहन अधिकारी रमेश कुमार यादव द्वारा रजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कलाखारी में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमो की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इतिहास के पन्नो से सबक नहीं लेने से ही इतिहास की पुनरावृति होती है। जहां भी आप चेतावनी, और आदेशात्मक रोड़ साइन देखो वहाँ तुरन्त स्पीड कम कर लेनी चाहिए। फिर अपने आप पता चल जाएगा कि सामने किया बाधा आने वाली है।

बच्चों से सड़क सुरक्षा के प्रश्न पूछे गए एवं सही उत्तर देने वालों को पारितोषिक प्रदान किया गया। यादव ने बच्चों को ड्राइविंग लाइसेंस की उपयोगिता एवं जुर्माने की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा किसी एक विभाग या व्यक्ति की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि हम सभी की सामूहिक ज़िम्मेदारी है। हम सभी नियमों की पालना करके अपनी अपनी ज़िम्मेदारी निभा सकते हैं।

इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य वेद प्रकाश,  महेश कुमार वाइस प्रिंसिपल, सुंदर पाल वरिष्ठ अध्यापक, जितेंद्र सैनी वरिष्ठ अध्यापक, उमेश कुमार वरिष्ठ अध्यापक, सविता वरिष्ठ अध्यापक, किशोरीलाल वरिष्ठ अध्यापक, सूरज कुमार अध्यापक, कमलेश अध्यापक, सुरेश यादव अध्यापक, नरेश कुमार शारीरिक शिक्षक, राजेश देवी कनिष्ठ लिपिक, विक्रम सिंह सहायक कर्मचारी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget