झुंझुनूं :  नाथ संप्रदाय के महान संत श्रध्दानाथ जी के जन्मशती समारोह का आयोजन:श्री श्रध्दा महोत्सव 2023 का आगाज

झुंझुनूं :  शेखावाटी की धरा संतों की तपोभूमि रही है । इस भूमि पर आज भी सनातन धर्म के पोषक महान संत हिन्दुत्व की ध्वज पताका फहरा रहे हैं। इसी कड़ी में नाथ संप्रदाय की महान विभूतियों में श्री श्री 1008 श्री श्रध्दानाथ जी का विशिष्ट स्थान था। उन्होंने भी इसी धरा को अपनी तपोस्थली बनाया व देवलोकगमन तक मानव कल्याण के लिए समर्पित रहे थे। श्री सिध्देश्वर महादेव मंदिर व आश्रम की गद्दी पर विराजमान महान संत चेतनदास महाराज के सानिध्य में श्रध्दानाथ महाराज के जन्म शताब्दी समारोह संपन्न होगा। जिसमे योगी अभयनाथ व मंहत नरहरि नाथ महाराज, फतेहपुर का सहयोग रहेगा। चेतन दास महाराज ने बताया कि 13 अगस्त से 21 अगस्त तक नव दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा श्री मूलक पीढाधीशवर जगतगुरू स्वामी राजेन्द्र दास के कृपापात्र शिष्य पूज्य दीनबंधु दास महाराज श्रीधाम वृन्दावन अपने मुखार बिन्दु से शिव महापुराण कथा का वाचन व्यास पीठ से करेंगे ।

13 अगस्त 2023 प्रातः 8.15 बजे से विशाल कलश एवं शोभायात्रा श्री गोपीनाथ जी मंदिर, मुकंदगढ से प्रारंभ होकर आश्रम पहुंचेगी। आध्यात्मिक आयोजन के समन्वयक विप्र समाज के महेश बसावतिया ने बताया कि 14 अगस्त से 22 अगस्त अगस्त तक प्रतिदिन 9 से 11 बजे तक 108 कुण्डीय श्री महारुद्र यज्ञ महोत्सव यज्ञाचार्य कृष्णकांत शास्त्री, जयपुर के सानिध्य में सम्पन्न होगा। 21 अगस्त को विशाल भजन संध्या व 22 अगस्त को विशाल भंडारे का आयोजन होगा। बसावतिया ने आगे कहा कि नाथ संप्रदाय की महान विभूतियों का इस धार्मिक आयोजन में समागम होगा अतः हर धर्मपरायण महानुभावो से अपेक्षा की जाती है कि इस धार्मिक आयोजन में संतों के दर्शन लाभ के साथ आशीर्वचन से खुद को लाभान्वित करें । नाथ सम्प्रदाय के संतों का ऐसे दुर्लभ कुंभ के आयोजन का श्रेय चेतननाथ महाराज के ही प्रयासों का प्रतिफल है कि शेखावाटी की धरा पर हो रहा है ।

इस धार्मिक आयोजन के विशेष सहयोगी बालकिशन गोयनका जापान, सुरेश शर्मा मनफरा, कृषण चाहर गुढ़ागौड़जी, आशीष पानीपत , रजत गोयल भिवानी, मोहन बंसल दिल्ली, मांगेलाल बजाज जयपुर राजकुमार सैनी मुकंदगढ व रामविलास सिगड़ोदिया मुकंदगढ मंडी है ।

Web sitesi için Hava Tahmini widget