झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना कस्बे में दो दिन पहले ज्वेलर्स व्यापारी की दुकान पर हुई फायरिंग के मामले में शुक्रवार को विधायक ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। विधायक सुभाष पूनिया ने व्यापारियों से मिलकर सिंघाना कस्बे में आए दिन हो रही अपराधिक घटनाओं की जानकारी लेकर पुलिस अधिकारियों से जल्द मिलकर अपराध रोकने को लेकर प्रभावी कदम उठाने की बात कही।
विधायक सुभाष पूनिया ने कहा की कांग्रेस सरकार के शासनकाल में कानून का राज पूरी तरह से खत्म हो चुका है और अपराध चरम सीमा पर पहुंच गया है। प्रदेश में अपराधी आए दिन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन अपराधों को रोकने को लेकर सरकार की ओर से प्रभावी कदम नहीं उठाए जाने के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।
सिंघाना कस्बे में व्यापारियों को फिरौती को लेकर आए दिन धमकियां दी जा रही हैं। पिछले तीन साल में तीन बार हवाई फायर कर व्यापारियों में दहशत फैलाने का काम किया गया है। आए दिन फिरौती को लेकर होने वाली अपराधी घटनाओं को लेकर व्यापारियों में भय का माहौल बना हुआ है, लेकिन अपराध पर पूर्ण रूप से लगाम नहीं लग पाने के कारण अपराधी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
सिंघाना कस्बे में फायरिंग की घटना पूर्व में भी इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर 25 अगस्त 2021 में और 20 जनवरी 2023 में फिरौती को लेकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। वहीं दो दिन पहले भी अपराधियों ने ज्वेलर्स व्यापारी से 30 लख रुपए की फिरौती को लेकर फायरिंग करने की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस वह प्रशासन अपराधियों के सामने मजबूर हो जाने से अब आमजन में अपराधियों का खौफ बढ़ने लगा है।
विधायक ने कहा कि इस संबंध में जल्द ही पुलिस के उच्च अधिकारियों से मिलकर क्षेत्र में होने वाली अपराधी घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर चर्चा की जाएगी तथा पुलिस तंत्र को प्रभावी बनाने की मांग की जाएगी। इस मौके पर पीड़ित व्यापारी कैलाश सोनी, सत्यवीर सिंह धायल, रामकुमार सोनी, डॉ. हरिसिंह कुलहरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन गुप्ता, पचेरी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष एडवोकेट सतवीर दौराता, डॉ. जयनारायण, रामस्वरूप मुरादपुर सहित अन्य लोगो मौजूद थे।