झुंझुनूं-खेतड़ी : बहुजन समाज पार्टी ने बसपा नेता मनोज घुमरिया को खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र का विधायक प्रत्याशित घोषित करने के बाद पहली बार जयपुर से रवाना होकर खेतड़ी पधारने पर बीच रास्ते में चौमू रींगस कांवट नीमकाथाना, मांवडा व जगह-जगह रोक कर भव्य स्वागत हुआ वहीं खेतड़ी सीमा में पधारने पर बबाई की साखी जोहड़ी में शहीद प्रतिमा को नमन कर जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ हुआ।
जेसीबी मशीनों पर चढ़कर युवाओं ने पुष्प वर्षा कर भव्य अभिनंदन किया बड़ी संख्या में उमड़े जनसैलाब ने जय भीम, जय भारत के गगनभेदी नारों के साथ स्वागत की परंपरा शुरू हुई निःशुल्क घुमरिया कोचिंग क्लासेस बबाई की छात्र-छात्राओं ने सड़क किनारे खड़े होकर पुष्प वर्षा की, बबाई बस स्टैंड, जोधा वाली ढाणी सुंदर दास मंदिर स्वागतद्वार के पास, करमाड़ी, पपुरना, खेतड़ी अजीत हॉस्पिटल के सामने, बसपा कार्यालय, बस स्टैंड, धोबी घाट निःशुल्क घुमरिया कोचिंग क्लासेस खेतड़ी के विद्यार्थियों ने, कोलिहान नगर, निजामपुर मोड विवेकानंद सर्किल नानू वाली बावड़ी, बरगडा की ढाणी, गोठड़ा आजाद मार्केट होते हुए दीनबंधु टॉकीज में सभा के रूप में जन आशीर्वाद यात्रा निकली।
जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में बसपा पार्टी द्वारा खेतड़ी से बसपा विधायक प्रत्याशी के रूप में मनोज घुमरिया को उम्मीदवार बनाने के बाद गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र में पधारने पर जगह-जगह स्वागत किया गया । मुख्य कार्यक्रम केसीसी टाउनशिप के दीनबंधु मैरिज प्लेस में आयोजित हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खेतड़ी बसपा प्रत्याशी मनोज घुमरिया रहे। अध्यक्षता बसपा प्रदेश सचिव सज्जन लाल चूड़ी ने की। विशिष्ट अतिथि में जॉन प्रभारी बलबीर सिंह काला, जिला प्रभारी दारा सिंह कलवा, मक्खन लाल सैनी, जिला अध्यक्ष सुभाष चंद मांरिंगसर, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह चारावास, श्रीराम कुमावत, मोहम्मद यामीन, संजय शास्त्री, बाबूलाल सैनी, प्रभु हवाई, सुरेंद्र फौजी, संत कुमार मेहरडा व कोमल मीणा रहे। इस दौरान सर्व समाज द्वारा 51 किलो की फूलों की माला पहना कर अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम से पहले गोठड़ा के शहीद धर्मपाल सैनी की प्रतिमा स्थल पर जाकर अतिथियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर इंद्राज मरोडिया, रामावतार मोखरिया, बहुजन समाज पार्टी प्रदेश सचिव सजनलाल चुडी, मक्खन लाल सैनी, मनीराम काजला, किशनलाल मेहरिया, नवल चौधरी, शरीफ कुरैशी, सुशील, धर्मपाल जिलोवा, बाबूलाल सैनी, रमेश, बलबीर मीणा, हरमेंद्र चनानिया, बीजू पासवान, दुकल, आशीष घुमरिया, जयपाल, संदीप, मुकेश, आनंद मीणा, जमु, भीमाराम सैनी, लीलाराम सैनी, नईमुद्दीन, गोरूराम, राधेश्याम सैनी, सुमेर सैनी, नरपत सिंह, भूपेंद्र बलबीर सिंह काला, सुभाष चंद, संजय शास्त्री, कोमल घुमरिया, खेरुनिशा बनो, सरदार सिंह, संत कुमार, मनीष घुमरिया, गोकुल चंद मेहरडा, ओमप्रकाश सैनी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मनीष घुमरिया ने किया।