झुंझुनूं-सिंघाना : फायरिंग के आरोपियों को बाजार में घुमाया:पुलिस ने हरियाणा सीमा के पास से पकड़ा था, ज्वैलर से मांगे थे 30 लाख रुपए

झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना कस्बे में ज्वेलर्स पर फायरिंग करने के दो आरोपियों को शुक्रवार को पुलिस ने मुख्य बाजार में पैदल घुमाया। इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल की तस्दीक करवा कर आमजन में पुलिस का विश्वास बनाए रखने का आह्वान किया गया।

थानाधिकारी भजना राम ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 5 बजे सिंघाना के महालक्ष्मी ज्वेलर्स के मालिक को बदमाशों ने वॉट्सऐप पर 30 लाख रुपए की फिरौती देने का मैसेज दिया गया था। इसके कुछ देर बाद ही बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने व्यापारी को धमकाने की नियत से हवाई फायर कर फरार हो गए थे। वारदात की सूचना के बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई और तलाश करते हुए हरियाणा सीमा में घुसने से पहले ही पचेरी के पास तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि फायरिंग की घटना मुख्य बाजार में होने से व्यापारियों में दहशत फैल गई थी, जिसको लेकर पुलिस ने वारदात के मुख्य दो आरोपी रोजड़ा थाना खेतड़ी निवासी राहुल उर्फ सूखा, हरकेश गुर्जर को सिंघाना थाना परिसर से मुख्य बाजार में पैदल घुमाया गया। इस दौरान घटनास्थल का मौका मुआयना कर आरोपियों से तस्दीक करवाई गई। उन्होंने बताया कि आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास कायम रखने के लिए एसपी के निर्देश पर आरोपियों को पैदल बाजार में घुमा कर उनका जुलूस निकाला गया है। यदि इसके अलावा अन्य कोई भी बदमाश ऐसी हरकत करता पाया गया तो उसके खिलाफ भी पुलिस की ओर से प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget