झुंझुनूं : झुंझुनूं की धनूरी थाना पुलिस ने पेट्रोल पंप पर चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से घटना के दौरान काम ली गई कार भी बरामद की गई है। साथ ही लूट की रकम में से 29 हजार 500 रूपए भी बरामद किए है।
आरोपी ने 02 अगस्त 2023 को अलसुबह 3 बजे के आस-पास धूनरी थाना क्षेत्र के हंसासर में झुंझुनूं-बिसाऊ रोड़ पर स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप से ऑफिस के गल्ले में रखे 1लाख 18 हजार 590 रूपए चोरी कर लिए थे।
आरोपी तेल डलवाने के बहाने से पेट्रोल पंप आया था। मौका पाकर ऑफिस में घुसकर गल्ले में रखे रुपए पार कर दिए थे। चोरी की यह घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई थी।
इस संबंध में झुंझुनूं के सोलाना निवासी अनिल कुमार पुत्र रघुवीर प्रसाद जाट ने धनूरी थाना में मामला दर्ज करवाया था।
आरोपी सुनिल कुमार उर्फ अंकित उर्फ लीलाधर उर्फ कालिया उर्फ कपिल पुत्र मघराम जाति जाट चूरू जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र के ठठावता का रहने वाला है। जिसके खिलाफ पहले से झुंझुनूं, सीकर, चौमू (जयपुर) में 6 मामलें दर्ज है। आरोपी को पकड़ने में कॉस्टेबल विकास की विशेष भूमिका रही।