जनमानस शेखावाटी संवाददाता: नरेश कुमार सैनी
झुंझुनूं-सिंघाना : कल सिंघाना में रंगदारी के लिए फायरिंग करने वाले अपराधियों पर तुरंत कार्यवाही करने पर सहयोग एक पहल संस्थान, सिंघाना ने पुलिस स्टाफ का फूल माला पहनाकर सम्मान किया।
संस्थान अध्यक्ष डी पी सैनी ने बताया कि महालक्ष्मी ज्वैलर्स पर हुई इस फायरिंग की घटना के बाद थानाधिकारी भजनाराम चौधरी द्वारा मात्र दो मिनट में मौके पर पहुँचकर अपराधियों की पहचान कर मात्र दो घंटे में गिरफ्तार किया गया। इस उल्लेखनीय उपलब्धि के कारण सहयोग एक पहल संस्थान, सिंघाना के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा समस्त सिंघाना पुलिस थाना स्टाफ को फूल माला पहना कर प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के महासचिव अजीत जांगिड़, कोषाध्यक्ष सियाराम शर्मा, रविन्द्र रॉकी, उपसचिव रफीक खान, उपाध्यक्ष भोजराज मीणा, इकबाल खान, लोकेश सैनी, कपिल सैनी, अनिल कुमार, कुलदीप डूमोली, शकूर खान, मुनान, अयूब खान, कैलाश सोनी, जितेंद्र चौधरी, प्रवीण, शालू, प्रिंस शर्मा, दीपक सोनी, मनीष सैनी, सुनील चौधरी, लक्ष्मी नारायण पार्षद, उमाशंकर सहित ग्रामीण लोग उपस्थित थे।