झुंझुनूं : ‘‘मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम‘‘

झुंझुनूं : ‘‘मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत जिले के ग्राम हेतमार का बास में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल अनिल कुमार पुनियां ने बताया कि भारत की आजादी के 75 वर्ष एवं संस्कृति व उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास के लिए एक राष्ट्रव्यापी और लोगों के नेतृत्व वाली पहल के रुप में स्वतन्त्रता सेनानी स्व. रेखाराम के घर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्थानीय रीती रिवाजों व मंगलाचगं के साथ सवतंन्त्रता सैनानी का वन्दन किया गया।

आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल अनिल कुमार पुनियां, ग्राम सरपंच खुशबू सरंपच प्रतिनिधी अभिमन्यु सिंह, स्वतत्रतां सैनानी के वारिश मामचन्द ढाका, भागीरथ मल ढाका इनके परिवारजन, अन्य ग्रामवासी ने भाग लिया व महिलाओं ने मगलगीत गाये व उनके घर से मुढी भर माटी लेकर कलश में भरी गई। इस अवसर पर सैनिक कल्याण अधिकारी ने सैनिक कल्याण एवं कृत्यों पर प्रकाश डालते हुए “पच प्राण शपथ ” दिलवाई । कार्यक्रम का सचांलन बनवारी लाल जाखड सेवा निवृत डी एफ ओ ने किया।

गौरतलब है कि स्वतंन्त्रता सैनानी रेखाराम का जन्म जोधाराम ढाका व धापा देवी के घर ग्राम हेतमार का बास में 19 नवम्बर 1914 को हुआ। रेखाराम जन्म से ही मेधावीं थे 19 वर्ष की आयु में रीगंस पहुच कर 29 नवम्बर 1933 को भारतीय सेना में सिपाही के पद पर भर्ती हो गये। इनका इनरोमेन्ट क्रमांक 14730 था व राष्ट्र भक्ती का जज्बा दिखातें हुए 1943 में, इनरोलमेंट नम्बर 708 हवलदार रेखाराम ने 950 युनिट (जर्मन फंर्ट) इन्डियन नेशनल आर्मी में भर्ती हुए। कालान्तर में भारतीय सेना के ये सैनिक जिन्होने आजाद हिन्द फोज जोईन की, आजाद भारत ने इनकी मांग स्वीकार करते हुये, न केवल इण्डियन आर्मी की सेवाओं का परिलाभ दिया बल्कि 1972 मे ंइन्हे ताम्र पत्र के साथ सम्मान पुर्वक सवतंन्त्रता सैनानी घोषित करते हुऎ “आजाद हिन्द फौज” की पेंशन भी दी गयी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget