झुंझुनूं-नवलगढ़ : गोठड़ा गांव में सीमेंट कंपनी के मुख्य गेट के पास चल रहे धरने को तीन दिन में हटाना होगा। इस बारे में एसडीएम सुमन सोनल ने सीमेंट संघर्ष समिति को गुरुवार को नोटिस दिया है। एसडीएम सुमन सोनल और डिप्टी राव आनंद कोर्ट के आदेशों की पालना करवाने के लिए गुरुवार को धरना स्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने संघर्ष समिति के लोगों से वार्ता की।
एसडीएम ने कहा कि धरने को 300 मीटर की दूरी शिफ्ट या जाए, ताकि कंपनी के काम में किसी तरह की बाधा नहीं हो, यानी किसानों को 12 अगस्त तक धरना यहां से हटाना होगा। पंचायत समिति सदस्य प्रताप पूनिया ने बताया कि अभी कंपनी का प्रोडक्शन चालू नहीं हुआ है, कंपनी का कोई काम प्रभावित नहीं किया जा रहा है। कानून की पालना की जाएगी।
श्रीचंद कालीरावणा ने बताया कि धरना -प्रदर्शन ऐसी जगह से किया जाता है, जहां से दबाव बन सके। इस मौके पर गोकुल सिंह शेखावत ,नंदलाल यादव ,राजवीर कालीरावणा ,मुकेश खैरवा, राजाराम खटकड़, सुरेश कालीरावणा ,कुंभाराम यादव, शीशराम चब्बरवाल, राजेश खेदड़ ,बलवीर कालीरावणा, सतीश योगी, महेश कालीरावणा , विजेंद्र कालीरावणा, नरेंद्र खेदड़, चिमन ओला, दिलीप झाझड़िया, रामदेव झाझड़िया , मदन यादव, विद्याधर यादव आदि मौजूद थे।
गौरतलब है कि कोर्ट ने 27 जुलाई सीमेंट कंपनी के गेट से 300 मीटर की दूरी पर धरना नहीं देने के आदेश दिए थे, लेकिन आज तक इन आदेशों की पालना नहीं हो पाई थी।