झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना कस्बे के सीबीईओ कार्यालय परिसर में नगर पालिका की ओर से गुरुवार को शहीदों के नाम से बनाई गई अमृत वाटिका का शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पालिका चेयरमैन विजय कुमार पांडे, विशिष्ट अतिथि कैलाश चंद शर्मा, सीबीईओ निलीमा यादव थे, जबकि अध्यक्षता श्रीराम खटीक ने की।
अतिथियों ने शहीद राइफल मैन तेजाराम और शहीद दुलीचंद भार्गव के नाम अंकित पटि्टका की स्थापना कर शहीदों के परिजन प्रवीण, मंजू, सोनू, कृष्णा,अनिता, इंदू, शांति देवी को स्मृति चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि मातृभूमि की स्वतंत्रता व उसके गौरव की रक्षा के लिए बलिदान हुए वीरों को देश हमेशा याद रखेगा। शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके मार्ग दर्शन चलना चाहिए।
झुंझुनू जिले को वीरों की भूमि के नाम से जाना जाता है, क्योंकि यहां के सबसे अधिक सैनिक देश की सरहद की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों के बलिदान दिया है। शहीद हमारे लिए पूजनीय होते हैं तथा हर धार्मिक कार्यक्रम में इनका पूजन कर उनसे आशीर्वाद लेकर आगे बढ़ना चाहिए। जिले में सड़क किनारे गांवों में लगी शहीदों की प्रतिमाएं युवाओं को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देती है।
इस दौरान नगरपालिका चेयरमैन विजय कुमार शर्मा व अतिथियों ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को पंचप्रण और देश हित में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर वाइस चेयरमैन विक्रम सिंह,दीपक शर्मा, पवन पांडे, पार्षद हेमंत शर्मा, राजेश मीणा, प्रवीण कुमार यादव, नकूल सर्राफ, नगरपालिका पार्षद, शहीद परिजन सहित अनेक लोग मौजूद थे।