झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के राजकीय जयसिंह स्कूल परिसर में चल रहे राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों का गुरुवार को समापन समारोह का आयोजन किया गया।
कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले मे स्वामी विवेकानंद गवर्नमेंट कॉलेज की टीम ने जयसिंह स्कूल को हराकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष गीता देवी, विशिष्ट अतिथि कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष लीलाधर सैनी, पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गोकलचंद सैनी थे, जबकि अध्यक्षता प्रधानाचार्य जिले सिंह ने की।
खेल संयोजक जिले सिंह ने बताया कि राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों के समापन में फाइनल मुकाबला कबड्डी व वालीबाॅल प्रतियोगिता का करवाया गया। इस दौरान कबड्डी में फाइनल मुकाबला स्वामी विवेकानंद गवर्नमेंट कॉलेज और राजकीय जयसिंह स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें कॉलेज के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए जय सिंह स्कूल को चार अंकों से हराकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया। इसके अलावा वाॅलीबाल के फाइनल मुकाबले में मानोता की टीम ओर खेतड़ी की टीम के बीच मैच खेला गया, जिसमें मानोता की टीम ने 3-0 से खेतड़ी को हराकर वाॅलीवाल प्रतियोगिता में जीत हासिल की। समापन समारोह को संबोधित करते हुए पालिका अध्यक्ष गीता सैनी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए इस प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है।
ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर सफलता मिलने के बाद अब राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन करवाया गया है, जिसमें अनेक छुपी हुई प्रतिभा निकलकर सामने आ रही है।
इस मौके पर डॉ सोमदत्त भगत, पार्षद राहुल सैनी, ईओ सुरेश वर्मा, मोहम्मद हारुण, महावीर प्रसाद सैनी, वेणीशंकर, सुगनाराम, धर्मेंद्र सिंह तोमर, पीटीआई भीखाराम धायल, सैयद शबनम, सुनील कुमार सैनी, नरेश कुमार वर्मा, सुखराम, रामस्वरूप महरानियां, दीपेंद्र सिंह और प्रहलाद छावडी सहित अनेक लोग मौजूद थे ।