जयपुर : RU में कर्मचरियों से लेकर अधिकारियों ने लिया सामूहिक अवकाश:बोले- बिना शर्त ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करे सरकार

जयपुर : राजस्थान यूनिवर्सिटी में बिना शर्त ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को लेकर विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते इतिहास में पहली बार यूनिवर्सिटी के सहायक कर्मचारी से लेकर वरिष्ठ अधिकारी तक सभी ने एक साथ सामूहिक अवकाश पर जाने का फैसला किया है। ऐसे में आज यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। वहीं कर्मचारी और शिक्षकों के अवकाश के चलते एडम ब्लॉक समेत तमाम विभागों में भी कोई काम काज नहीं हो पाएगा।

राजस्थान यूनिवर्सिटी शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ संजय कुमार के नेतृत्व में पिछले कई दिनों से OPS कि मांग को लेकर कुलपति सचिवालय के बाहर धरना जारी है। लेकिन शांतिप्रिय धरने से कोई सकारात्मक परिणाम नहीं आया।

जिसके बाद अब यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों ने आर पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। यहीं कारण है कि इतिहास में पहली बार आज राजस्थान यूनिवर्सिटी के कर्मचारी, अधिकारी और शिक्षकों ने एक दिन के सामूहिक अवकाश पर रहने का फैसला किया है।

राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ भूपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि OPS की मांग को लेकर डॉ संजय कुमार के नेतृत्व में शुरू हुआ अभियान व्यापक रूप ले चुका है। जिसका राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफिसर एसोसिएशन समर्थन करता है। कल राजस्थान यूनिवर्सिटी के सभी कर्मचारी अपनी वाजिब मांग को लेकर इस आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाकर एक साथ नजर आएंगे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget