झुंझुनूं : सीबीएसई : अब एक सेक्शन में 40 विद्यार्थी ही पढ़ सकेंगे

झुंझुनूं : सीबीएसई ने एक क्लास के एक सेक्शन में छात्र संख्या को लेकर फिर से बदलाव किया है। अब प्रति सेक्शन 40 स्टूडेंट्स ही पढ़ सकेंगे। यह बदलाव आने वाले तीन शैक्षणिक सत्रों तक लागू करना होगा। तीन साल अनिवार्य रूप से एक कक्षा में 40 स्टूडेंट्स ही होंगे। दरअसल, कोविड के समय सेंट्रल बोर्ड ने नियमों में रियायत देते हुए सीधे एडमिशन के मामलों में स्कूलों को 45 छात्र प्रति सेक्शन दाखिला देने की रियायत दी थी।

अब 40 छात्रों को दाखिला देने के साथ प्रति छात्र के लिए 1 वर्ग गज की जगह रखने का प्रावधान फिर से लागू कर दिया गया है। सीबीएसई के कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन डॉ. संयम भारद्वाज ने इसका ऑफिशियल सर्कुलर भी जारी कर दिया है। इस नियम को नहीं मानने पर एक्शन लिया जाएगा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget