झुंझुनूं-सिंघाना(बुहाना) : बुहाना उपखंड के बड़बर के ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या से परेशान होकर बुधवार को जलदाय विभाग के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही बरतने और 20 दिन में एक दिन नाममात्र पेयजल की सप्लाई करने का आरोप लगाया है।
पेयजल की समस्या को लेकर महिलाएं मटके लेकर जलदाय विभाग के कार्यालय पहुंची। जहां उन्होंने पेयजल की समस्या के समाधान करने की मांग की है। विरोध कर रही महिलाओं ने बताया कि बड़बर गांव के वार्ड 3 इंदिरा कॉलोनी में पिछले काफी दिनों से पेयजल की समस्या बनी हुई है। पेयजल की समस्या को लेकर कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत भी करवाया जा चुका है, लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारियों के अनदेखी के चलते ग्रामीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। पिछले 20 दिन से घरों में पीने के पानी की बूंद तक नहीं आने पर महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा पानी की सप्लाई नहीं की जाने के कारण लोगों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। समस्या से परेशान होकर कुछ ग्रामीण टैंकरों से पानी डलवा कर पानी की पूर्ति कर लेते हैं, लेकिन गरीब परिवारों को दो-तीन किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है। विभाग द्वारा नियमित रूप से पेयजल की सप्लाई नहीं करने से ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।
युवा नेता सतीश गजराज ने बताया कि बुहाना क्षेत्र में पेयजल का जल स्तर गिर जाने से क्षेत्र के लोगों को सामने पानी का संकट पैदा हो गया है। समस्या को लेकर सरकार को कुंभाराम नहर योजना का पानी क्षेत्र में लाने की मांग भी की जा चुकी है, लेकिन सरकार की ओर से आमजन के हितों को लेकर कोई महत्वपूर्ण कदम नहीं उठाए जाने से बुहाना क्षेत्र के ग्रामीणों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
इस मौके पर शकुंतला देवी, कमला, राजबाला, बीना, कमला, मंजू, सारदा, कमला, कविता, लाली देवी, नीलम, रोहनी, धनपति देवी, मुनेश देवी सहित अनेक महिलाएं मौजूद थी।