झुंझुनूं : सरकार पर अनदेखी का आरोप:बोले – सरकार सुध नहीं ले रही अंजाम भुगतान पडे़गा, नर्सिंगकर्मियों का धरना प्रदर्शन जारी

झुंझुनूं : 11 सूत्री मांगों को लेकर नर्सिंगकर्मियों की ओर से जिला अस्पताल में दिया जा रहा धरना 22 वें दिन भी जारी रहा। मंगलवार को सूरजगढ़ ब्लॉक के नर्सिंगकर्मियों ने धरना प्रदर्शन किया। धरने पर बैठे नर्सिंगकर्मियों ने नारेबाजी करते हुए सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया। ब्लॉक संयोजक सुभिता फोगाट व सूरजभान ने बताया कि ग्रेड पे 3600 करने, एएनएम, एलएचवी, नर्सिंग ट्यूटर का पदनाम परिवर्तित करने, स्वतंत्र नर्सिंग निदेशालय का गठन करने, नर्सिंग कैडर का पुनर्गठन व वेतन विसंगति दूर करने समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 22 दिनों से लगातार आंदोलन पर है।

इसके बावजूद सरकार ने अभी तक इस मामले में कोई ध्यान नहीं दिया। सरकार की अनदेखी से नर्सिंगकर्मियों में आक्रोश बढ़ रहा है। सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पडे़गा।

नर्सिंगकर्मियों ने कहा कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी हमारा संघर्ष जारी रहेगा। जरूरत पड़ी तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।

धरने पर में पतासी, पंकज कुमारी, सुमन कुमारी, कमला कुमारी, सुशीला कुमारी, सुमित्रा खेदड़ निलम, रचना एएनएम, अनिता भास्कर, पवन, सुभाष चंद्र, संजय कुमार, अनिल ढाका, मनोज, शाहनवाज, राजपाल, सरिता, संजीव झाझरिया, सुनील शर्मा, महावीर प्रसाद, शामिल हुए।

दो घंटे का कार्य बहिष्कार

इधर सीएचसी उदयपुरवाटी में सत्यनारायण सैनी व अरविंद स्वामी के नेतृत्व में, गुढा में सीएचसी गुड़ा में प्रदीप मूड व शिवपाल के नेतृत्व में, बड़ागांव सीएचसी में वीरेंद्र मिल के नेतृत्व में, पीएचसी सिथल में इरशाद मोहम्मद, सीएचसी पौंख में मोहनलाल सैनी पीएचसी धमोरा में महेश सैनी, पीएचसी इंद्रपुरा में ओमप्रकाश जाखड़ के नेतृत्व में 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया गया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget