झुंझुनूं : रैली निकालकर सरकार को चेताया:बोले – जब तक मांग पूरी नहीं होंगी, हड़ताल जारी रहेगी, राशन डीलरों ने किया प्रदर्शन

झुंझुनूं : एक अगस्त से हड़ताल पर चल रहे राशन डीलरों ने मंगलवार को झुंझुनूं में रैली निकालकर धरना प्रदर्शन किया। इससे पहले राशन डीलर्स शहीद स्मारक पार्क में एकत्रित हुए। इसके बाद रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पर पहुंचे। यहा आक्रोश जताते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पूर्व डीएसओ सुभाष ख्यालिया ने राशन डीलर्स का समर्थन करते हुए कहा कि पिछले 1 अगस्त से समस्त राशन डीलरों की दुकानें बंद है। इसके बावजूद मांगों को लेकर कोई उचित कदम नही उठाया जा रहा है।

सरकार की अनदेखी के कारण राशन डीलर्स में आक्रोश बढ़ रहा है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। राजस्थान राज्य अधिकृत राशन यूनियन के पूर्व राज्य संयोजक इकबाल मलवान ने कहा कि सरकार की अनदेखी के कारण आम आदमी परेशान हो रहा है। सरकार को समय रहते हुए राशन डीलरों की मांगों को लेकर उचित कदम उठाकर आम आदमी को राहत देनी चाहिए।

जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि सरकार की दमनकारी नीति के कारण उचित मूल्य दुकानदार अपना घर खर्च नहीं चला पा रहे है। सरकार कम से कम 300 रुपए प्रति क्विंटल कमीशन राशन डीलरों को दे ताकि वह अपना घर चला सके। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक राशन का उठाव नहीं किया जाएगा।

ना ही अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरित करेंगे।

असलम मिर्जा ने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी होगी तब तक राशन का उठाव नहीं किया जाएगा। ना ही अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरित करेंगे। उन्होंने कहा कि तीन बार फिंगर प्रक्रिया से उपभोक्ता व राशन डीलर परेशान हो जाएंगे। अगर सरकार एक ही बार में बयोमेट्रिक सत्यापन से लागू कर देगी और प्रति पैकेट 30 रू कमीशन देगी तो फूड पैकेट वितरित कर दिए जाएंगे नहींं तो बहिष्कार जारी रहेगा।

इस दौरान जिला संयोजक इमरान मलवान, तहसील अध्यक्ष वीरेन्द्र लाडसर, याकुब मलसीसर, नरेन्द्र सिंह शेखवात, राकेश मिश्रा, ताराचंद, सूरजीत पचार, गजानंद कटारिया, नारसिंह रसोड़ा, शाहीद फारूकी, सुरेश खाजपूरिया समेत जिलेभर के राशन डीलर धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।

यह प्रमुख मांग

  • मिनिमम इनकम गारंटी 20 हजार या 200 रुपए प्रति क्विंटल कमीशन वृद्धि,
  • एक प्रतिशत छीजत कटौती,
  • अन्नपूर्णा फूड पैकेट का कमीशन 30 रुपए प्रति बैंग,
  • छ माह का कमीशन समय पर दिए जाने,
  • बायोमेट्रिक सत्यापन गेहूं के साथ एक ही बार में अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण,
  • प्राधिकार पत्र संशोधन के आदेश,
  • नोटिफिकेशन जारी करने,
  • अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों में शिथिलता देकर अनुकंपा नियुक्ति जारी करवाने
Web sitesi için Hava Tahmini widget