झुंझुनूं-खेतड़ी(कलोटा) : कालोटा ग्राम पंचायत में राजीव गाँधी गामीण ओलम्पिक खेल का शुभारम्भ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हीरालाल पहलवान जिला पार्षद प्रतिनिधि थे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मदन लाल, डॉ दाताराम व सरपंच प्रतिनिधि रामनिवास गुर्जर थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकाशचन्द जाखड़ प्रधानाचार्य पी.ई.ई.ओ शहीद राजेन्द्रकुमार रा० उ० मा० वी० कालोटा ने की।
जाखड़ ने सर्वप्रथम खेल प्रारम्भ होने से पहले खेलो के बारे मे अपना उद्बोधन दिया तथा राजीव गांधी गामीण ओलम्पिक खेलो के बारे मे विस्तार से बताया तथा माननीय मुख्यमंत्री ने राजस्थान सरकार की बजट घोषणा में ग्रामीण ओलम्पिक खेलो के बारे मे बताया । फिर राजस्थान, जितेगा राजस्थान टी शर्ट लोगों के साथ प्रत्येक खिलाड़ी को टी शर्ट वितरित की गयी।
आज के खेलो मे खो-खो का खेल बालिकाओ व महिलाओ के बीच खेला गया । जिसमे राऊण्ड ऊप मैच व फाईनल मेच GA कालोटा व GI कालोटा के बिच खेला गया। जिसमे GA कालोटा ने फाईनल मैच जीता।
इस मौके पर कालोटा ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रभारी उप-प्रधानाचार्य विरेन्द्र कुमार आदित्य व रा. उ. मा. वि. परमाकाली से पुरुषोत्तम जाँगिड, ओमप्रकाश सैनी, रा. उ. प्रा. वि. कोल्याली से अरविंद कुमार छापोला, बालिका रा. उ. प्रा. वि. न्यूमण्डाना से प्रधानाध्यापिका कविता बजाड़ तथा सुरेश कुमार सैनी, संजू शर्मा, प्रेम कुमारी तथा रा. उ. प्रा. वि. मण्डाना से किशोर कुमार व ममता सैनी पीईईओ कालोटा से मणीराम वरिष्ठ अध्यापक, सुरेश कुमार सेनी, रामोतार सैनी उपस्थित थे तथा मंच का संचाल सन्दल खान अध्यापक रा.प्रा.वि ढानी सिलाटी ने किया।
कल 06 अगस्त 2023 को रस्सा-कशी व टेनिस क्रिकेटबाल के मैच होगे। आज के मैच रैफरी कैलाशचंद चौधरी व विनोद कुमार चरवाल थे।