झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले में 2 उपखंड और 2 तहसील घटी:खेतड़ी और उदयपुरवाटी को नीमकाथाना जिले में जोड़ा, अब सीकर होगा संभाग मुख्यालय

झुंझुनूं : राज्य सरकार ने नए जिलों के ‎नोटिफिकेशन को मंजूरी दे दी है।‎ कैबिनेट मीटिंग के बाद सीएम ‎अशोक गहलोत और राजस्व मंत्री ‎रामलाल जाट ने अधिकृत जानकारी ‎दी है। सीकर और झुंझुनूं जिले के क्षेत्र‎ शामिल कर नीमकाथाना नया जिला ‎बनाया है। नीमकाथाना जिला बनने से अब झुंझुनूं जिला क्षेत्रफल और जनसंख्या दोनों ही दृष्टि से छोटा हो जाएगा। छोटे जिले में प्रशासन व पुलिस की पहुंच सुगम हो जाएगी। उदयपुरवाटी और खेतड़ी के जो गांव नीमकाथाना के नजदीक थे, उनकी दूरी घट जाएगी। उनको अब जिला मुख्यालय पर जाने के लिए कम दूरी तय करनी पड़ेगी। पहले झुंझुनूं जिला मुख्यालय उनके लिए काफी दूर पड़ता था।

खेतड़ी तहसील नीमकाथाना जिले में शामिल हो गई है, जबकि उदयपुरवाटी उपखंड की उदयपुरवाटी तहसील और गुढ़ा उप तहसील नीमकाथाना में रहेंगी, जबकि गुढ़ागौड़जी तहसील झुंझुनूं जिले में आएगी। इससे बड़ागांव, हांसलसर आदि गांवों के लोगों को नीमकाथाना नहीं जाना पड़ेगा। उनके लिए झुंझुनूं नजदीक रहेगा। गुढ़ागौड़जी तहसील को झुंझुनूं में ही रखने के लिए लोगों ने कई बार विरोध प्रदर्शन किया था।

विधानसभा क्षेत्र में नहीं होगा कोई बदलाव
फिलहाल सिर्फ जिलों का सीमांकन हुआ है। विधानसभा क्षेत्र बदलने की अलग से पूरी प्रक्रिया होती है। उसके लिए नए सिरे से परिसीमन होता है। जो गांव और शहर जिस विधानसभा क्षेत्र में आते हैं, वो उसी विधानसभा क्षेत्र और लोकसभा क्षेत्र में रहेंगे। इनमें कोई बदलाव नहीं होगा। यह चुनाव आयोग की अनुमति से होता है।

झुंझुनूं में रहेगा गुढ़ागौड़जी
गुढ़ागौड़जी तहसील पहले उदयपुरवाटी उपखंड के अधीन आती थी। अब उसे झुंझुनूं जिले में ही रख लिया गया है। ऐसे में या तो उसे झुंझुनूं उपखंड के अधीन किया जाएगा या फिर गुढ़ागौड़जी को अलग से उपखंड मुख्यालय बनाया जा सकता है।

दस्तावेजों में बदलेगा जिला, छोटे जिले की कंट्रोलिंग होगी आसान
नए जिले में शामिल हुए लोगों को मूल निवास, आधार, जनआधार कार्ड, पासपोर्ट, राशनकार्ड, जाति प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस व अन्य दस्तावेजों में जिला बदलवाना पड़ेगा, हालांकि अभी इसको लेकर विस्तृत गाइडलाइन आना शेष है। इसके अलावा जहां बदलाव हुआ है, वहां के सरकारी भवनों पर भी जिले का नाम बदलना पड़ेगा। प्रशासन और पुलिस के पास अब गांवों व शहरों की संख्या घट जाएगी। खेतड़ी और उदयपुरवाटी तहसील के गांवों तक पुलिस और प्रशासन को पहुंचने में काफी समय लगता था, लेकिन अब जिला मुख्यालय पास होने से कम समय लगेगा। छोटे जिले की कंट्रोलिंग भी आसान होगी।

सीकर संभाग के अधीन आएगा झुंझुनूं
झुंझुनूं जिला पहले जयपुर संभाग के अधीन आता था। अब वह नए बने सीकर संभाग में आएगा। नए संभाग में चूरू, झुंझुनूं, सीकर और नीमकाथाना सहित कुल चार जिले रहेंगे।

नीमकाथाना जिले में झुंझुनूं की तहसील और उप तहसील
-खेतड़ी
-उदयपुरवाटी
-गुढ़ा उप तहसील

झुंझुनूं जिले में उपखंड: 7
झुंझुनूं जिले में पहले 9 उपखंड थे, जो अब घटकर 7 रह गए हैं। अब जिले में झुंझुनूं, नवलगढ़, बुहाना, मलसीसर, चिड़ावा, मंडावा, सूरजगढ़ उपखंड है।

झुंझुनूं जिले में तहसील: 10
झुंझुनूं जिले में पहले 12 तहसील थी, जो अब घटकर 10 रह गई है। अब जिले में झुंझुनूं, नवलगढ़, पिलानी, बुहाना, मलसीसर, चिड़ावा, मंडावा, गुढ़ागौड़जी, सूरजगढ़ और बिसाऊ तहसील है।

झुंझुनूं जिले में आएगी यह ग्राम पंचायतें
भोड़की, ढाणिया भोड़की, मैनपुरा, गुढा बावनी, सींथल, बजावा, भाटिवाड, छऊ, खींवासर, छावसरी, केड, बड़ागांव, हांसलसर, बामलास, टीटनवाड, दूडिया, टोडी, नाटास।
(संभावित हैं, अधिकृत घोषणा होना शेष )

Web sitesi için Hava Tahmini widget