Social Media Love Story : सोशल मीडिया के जरिए देवरोड़ गांव के युवक के प्यार में पड़ी विवाहिता अपने पति के साथ गुजरात के वडोदरा चली गई है। उसने किसी के खिलाफ कार्रवाई से इनकार किया है। इस पर पुलिस ने देवरोड़ के युवक चमन खान को भी छोड़ दिया। इसके साथ ही दोनों की लव स्टोरी का अंत हो गया। गुजरात पुलिस ने गुरुवार देर रात महिला, चमन खान व उसके परिवार के सदस्यों के बयान लिए। बयान में विवाहिता ने कहा कि वह अपनी मर्जी से देवरोड़ के युवक चमन खान के पास रहने के लिए आई थी। इस मामले में उसे किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं करनी है।
इनका कहना है…
विवाहिता व अन्य के बयान लिए है। विवाहिता किसी पर कोई कार्रवाई नहीं चाहती। उसने कहा है कि वह अपनी मर्जी से ही देवरोड़ आई है। अब वापस देवरोड़ या फिर पिलानी आना नहीं चाहती। इसलिए उसने बयानों में किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं चाही है। उसने सिर्फ यही कहा है कि उसे गुजरात ले जाओ।-हरिसिंह एच राठौड़, पीएसआई, पानीगेट थाना, वडोदरा
विवाहिता ने नहीं बताया था कि वह शादीशुदा है
उधर युवक चमन खान ने बयान में कहा कि महिला से स्नैपचैट के जरिए दोस्ती हुई। विवाहिता ने उसे कभी नहीं बताया कि वह शादीशुदा है। बल्कि वह तो सिर्फ उसे यह कहती थी कि उसको उसका भाई खूब मारता-पिटता है। इसलिए वह चमन खान के पास आना चाहती है। इसके बाद चमन खान ने ही उसे पैसे भेजे। उन पैसों से ही महिला देवरोड़ तक पहुंची। इसके बाद चमन खान ने उसे अपने घर में रखा। विवाहिता जब थाने पहुंची, तब उसे पता चला कि महिला का पति भी है।