झुंझुनूं : गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्ति समेत विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को शिक्षकों संगठनों ने अलग-अलग प्रदर्शन किया और कलेक्टर को मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की जिला शाखा ने जिला अध्यक्ष अशोक कटेवा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
जिला मंत्री जगदीश सिंह ढाका ने बताया कि संगठन द्वारा कई बार आंदोलन करने और बीकानेर शिक्षा निदेशालय के सामने आठ दिन के महापड़ाव के बाद शिक्षा मंत्री ने मांगों के निस्तारण का ठोस आश्वासन दिया था। इसके बाद 2 जून को शिक्षा मंत्री, शिक्षा राज्यमंत्री और शिक्षा सचिव के साथ संगठन के प्रतिनिधियों की वार्ता में तमाम मुद्दों के निस्तारण की सहमति के बावजूद अभी तक समाधान नहीं हो पाया है।
जिला अध्यक्ष अशोक कटेवा ने बताया कि समाधान नहीं होने से पूरे शिक्षक समुदाय में नाराजगी है। जल्द ही संगठन की मांगों को लेकर फैसला नहीं लिया गया तो 7 अगस्त से शिक्षक जयपुर में धरना देंगे। रामवतार जांगिड़, थानसिंह सोमरा, नरेंद्र झाझड़िया, विक्रम डांगी, इरफान अहमद, सुरेश आबूसरिया, दरिया सिंह गुरावा, ईश्वरसिंह धीवा, महेंद्र बेनीवाल, मदनलाल डूडी, बनवारीलाल गिल, वीरेंद्र सिंह, राजेंद्र प्रसाद, अनिल फोगाट, रियाज खान, मजीद खान, संजय श्योराण, प्रताप महला, चरण सिंह, लक्ष्मण धायल, उम्मेद थाकन, कमल शर्मा, योगेश कुमार, ओमप्रकाश ओला, कर्मचंद गजराज मौजूद रहे।
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की जिला शाखा ने शुक्रवार को केशव आदर्श विद्या मंदिर से कलेक्ट्रेट तक पदयात्रा निकाली। कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर सद्बुद्धि यज्ञ किया। जिला मंत्री राजेश जांगिड़ ने बताया कि संघ ने 11 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिए। शिक्षक हित की वाजिब मांगों पर सरकार का कोई ध्यान नहीं दे रही है। मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में बीएलओ ड्यूटी से हटाने, थर्ड ग्रेड शिक्षकों के स्थानांतरण, खेमराज कमेटी की रिपोर्ट लागू करने, चयनित वेतनमान का लाभ देने, सभी विद्यालयों में मोबाइल फोन देने, इंटरनेट भत्ता समेत अन्य मांगें की गईं। प्रदर्शन के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णकुमार, जिला अध्यक्ष शिवकुमार, संभाग संयुक्त महिला मंत्री संगीता रानी, जिला संगठन मंत्री राजकुमार यादव, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश कुमार, सूरजगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र शर्मा, खेतड़ी ब्लॉक अध्यक्ष महावीर प्रसाद, सिंघाना ब्लॉक अध्यक्ष ललित कुमार, मंत्री महेंद्र मीणा, बुहाना ब्लॉक अध्यक्ष विनोद कुमार, मंत्री प्रदीप शर्मा, उदयपुरवाटी ब्लॉक अध्यक्ष सतीश मूंड, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र गौड़, यादराम यादव मौजूद रहे।