झुंझुनूं-खेतड़ी : टॉपर रही छात्राओं ने किया संसद का भ्रमण:मानोता जाटान स्कूल के प्राचार्य ने हवाई सफर का वादा पूरा किया

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के मानोता जाटान के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल की छात्राओं द्वारा बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने पर गुरुवार को स्कूल स्टाफ की ओर से हवाई यात्रा करवाई गई है। इस दौरान छात्राओं को संसद भवन का भ्रमण करवा बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है।

स्कूल प्रधानाचार्य सुरेश चंद चेजारा ने बताया कि स्कूल के रिजल्ट को बेहतर बनाने के लिए व्याख्याता संजय काजला की ओर से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को हवाई यात्रा करवाने का आश्वासन दिया गया था। जिसको बच्चों ने व्याख्याता की ओर से की गई घोषणा को चैलेंज के रूप में स्वीकार किया और बखूबी से निभाते हुए बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया है।

इस दौरान स्कूल स्टाफ की ओर से 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली पूजा कुमारी, साक्षी शर्मा को दिल्ली से जयपुर की हवाई यात्रा करवा कर संसद भवन, प्रधानमंत्री संग्रहालय, राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट का शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया।

इस दौरान संसद के मानसून सत्र के लाइव कार्रवाई बच्चों को दिखाई गई और किस प्रकार से विधेयकों पर होने वाली बहस और लोकसभा अध्यक्ष द्वारा शुरू की जाने वाली सदन की कार्रवाई से अवगत करवाया गया।

प्रधानाचार्य ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों के होने से बच्चों को पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी तथा प्रतिस्पर्धा के इस दौर में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिलेगी। स्कूल के बच्चों की ओर से इस बार के सत्र में बेहतर प्रदर्शन कर क्षेत्र में स्कूल का नाम रोशन किया है तथा आगामी सत्र में और भी कड़ी मेहनत कर स्कूल को शैक्षणिक माहौल को उच्च स्तर पर ले जाया जाएगा।

स्कूल स्टाफ की ओर से किए गए कार्य को लेकर ग्रामीणों ने सराहना की है तथा स्कूल में हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है। इस मौके पर संजय काजला, सुरेंद्र बडेसरा, दिलीप नेहरा, सुमित्रा पुनिया, ओमलता नेहरा सहित स्टाफ मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget