झुंझुनूं : माइनिंग व्यापारी पर हुए हमले के मामले में झुंझुनूं कोतवाली पुलिस ने मास्टर माइंड समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। SP श्याम सिंह ने बताया कि सभी बदमाश हरियाणा में फरारी काट रहे थे। तीनों आदतन अपराधी हैं। इनके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस से बचने के लिए आरोपी बार-बार अपना ठिकाना बदल रहे थे। आरोपियों ने 20 जुलाई को 2023 को इण्डाली रोड़ पर माइनिंग व्यापारी जयप्रकाश गावड़िया पर जानलेवा हमला कर दिया था।
जिसको गंभीर हालात में जयपुर रेफर करना पड़ा था। इस मामले में पुलिस अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
डोंगल से कर रहे थे संपर्क
SP श्याम सिंह ने बताया कि घटना के बाद आरोपी हरियाणा में छिप गए थे। पुलिस बचने के लिए एक दूसरे से डोंगल की मदद से संपर्क कर रहे थे। हरियाणा में भी बार बार ठिकाना बदल रहे थे। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीम हरियाणा में लगी हुई थी।
इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सरगना अजय विश्नोई व राजीव हरियाणा के रोहतक में होटल में छिपा हुआ है। इसके बाद टीम की ओर से होटल व ढाबों पर रेड की गई। पुलिस की भनक लगते ही बदमाश वहां से भाग गए।
इसके बाद पुलिस ने लगातार पीछा कर बदमाशों को पकड़ लिया। दोनों से पूछताछ के बाद तीसरे आरोपी संदीप जाट को भी डिटेन कर लिया।
अल्टीमेटम का असर
मामले में सभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर डंपर चालकों ने कलक्ट्रेट पर डंपर को खड़ा कर प्रदर्शन किया था। पुलिस को जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने का अल्टीमेटम दिया था। उग्र आंदोलन की चेतावानी दी थी। इसके बाद पुलिस ने हरकत में आते हुए नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इन्हें गिरफ्तार किया
अजय विश्नोई पुत्र अमरजीत सिंह निवासी आजाद नगर, हिसार, हरियाणा
राजीव विश्नोई पुत्र बलवन्त सिंह निवासी आजाद नगर, हिसार, हरियाणा
संदीप पुत्र जोगेन्द्र जाति जाट निवासी मुकलान, हिसार हरियाणा
- पूर्व में भी आरोपीगण अजय विश्नोई के 3, राजीव विश्नोई के 1 व संदीप जाट के 3 प्रकरण है दर्ज।
- सभी आरोपीगण आदतन है अपराधी ।
- सभी आरोपीगण हरियाणा में काट रहे थे फरारी ।
- घटना में प्रयुक्त वाहनों एवं अन्य मुल्जिमों के संबंध में झुन्झुनूं पुलिस आरोपीयों से कर रही है पूछताछ ।
- प्रकरण में अब तक 6 आरोपीयों को किया जा चुका है गिरफ्तार, शेष को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाकर किया जायेगा खुलासा।