जयपुर : नाबालिग से रेप के मामले में जांच करने के लिए जोधपुर पुलिस गुरुवार सुबह बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के बंगले पर पहुंची। पुलिस ने बंगले पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले और वहां मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ की।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जोधपुर के पीपाड़ सिटी थाने में एक नाबालिग ने कुछ लोगों पर रेप का आरोप लगाते हुए कहा था कि गुढ़ा के बंगले पर भी उसके साथ ज्यादती हुई।
सीसीटीवी की पड़ताल के बाद पुलिस टीम वहां से रवाना हो चुकी है। जिस समय पुलिस जांच के लिए बंगले पर पहुंची उस वक्त गुढ़ा वहां नहीं थे।
गार्ड रूम में लड़की को रखा गया था
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुढ़ा के सरकारी बंगले के परिसर में बने एक गार्ड रूम में उस लड़की को रखा गया था। पुलिस ने उस गार्ड रूम के सीसीटीवी और बंगले के गेट के सीसीटीवी की जांच की है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि नाबालिग को गुढ़ा के बंगले पर लाया गया था या नहीं।
हालांकि जोधपुर एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने कहा कि पॉक्सो एक्ट के मामले में दो आरोपी पुलिस हिरासत में है, जांच के लिए आरोपियों के साथ पुलिस जयपुर गई थी।
हमें यह पता चला था कि एक घटनास्थल जयपुर का है, ऐसा पता चला है कि पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने एक अस्थाई रैन बसेरा बनाया था, वही घटनास्थल है। यह अभी प्रारंभिक जानकारी है, जांच के बाद ही यह बातें स्पष्ट होंगी।
गुढ़ा इस वक्त उदयपुरवाटी क्षेत्र ऊंट गाड़ी यात्रा कर रहे हैं। कल ही गुढ़ा ने लाल डायरी के तीन पेज रिलीज करते हुए सीएम के बेटे, सीएम के पीएस और आरसीए चुनावों में लेनदेन का जिक्र किया था। गुढ़ा ने कल ही कहा था कि सरकार उनके खिलाफ रोज मुकदमे कर रही है और उन्हें जेल भेजना चाहती है।
गहलोत खेमे से अनबन के बाद ही परिवार को निजी मकान में शिफ्ट कर चुके
गुढ़ा का परिवार अस्पताल रोड वाले बंगले पर नहीं रहता है। गुढ़ा ने कहा था कि डेढ़ साल पहले सीएम गहलोत खेमे से अनबन के बाद ही परिवार काे निजी मकान में शिफ्ट कर दिया था। इस बंगले पर गुढ़ा जनसुनवाई करते हैं और यहां एसएमएस अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले उनके क्षेत्र के लिए लोग रुकते हैं।