झुंझुनूं-खेतड़ी(बबाई) : बेसहारा मदीना का गिरा आशियाना, हुई बेघर

झुंझुनूं-खेतड़ी(बबाई) : उप तहसील बबाई के वार्ड नं. 10 में किराये का मकान लेकर रह रही बेवा मदीना बानों पुत्री अलादीन तेली का किराय का मकान शनिवार को हुई बरसात से गिर जाने से मदीना बानो बेघर हो गई। मदीना बानो ने बताया की उसका निकाह गुढ़ा निवासी इस्माईल खां के साथ हुआ था। 20 वर्ष पूर्व पति इस्माइल खां ने बच्चा नहीं होने के कारण तलाक दे दिया था। उसके बाद से ही मदीना अपनें पीहर बबाई में अपना वन यापन कर रही है। मदीना बीपीएल में है। नरेगा में मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रही है।

बबाई में जिस मकान में रह रही है। मकान मालिक ने मदीना से मकान का किराया भी नहीं ले रहा है। शनिवार को दिन भर हुई वर्षा से मकान गिर गया। घर गिर जाने से मदीना खुले आसमान के नींचे बैठ कर रात गुजारिज मदीना ने सरकार से मुआवजा देने की मांग की। वार्ड पंच असलम ने बताया इस अतिवृष्टि की सूचना सरपंच बबाई व हल्का पटवारी को दे दी गई। देखना है की प्रशासन मदीना के मांग पर कब तक कार्यवाही करते है।

10°C
Stark bewölkt
Weather Data Source: halle.wetter-heute.org/
Light
Dark