Seema Anju : कंगाल पाकिस्तान अंजू पर लुटा रहा दौलत; सीमा को खाना भी नसीब नहीं, सचिन के घर के बाहर चिपका नोटिस

Seema Anju : पड़ोसी देश पाकिस्तान कल तक दाने-दाने को मोहताज था। आटे से लेकर दाल-चावल खरीदने के लाले पड़े हुए थे। अब उसी पाकिस्तान में भारत से भागकर गई अंजू पर दौलत बरसाई जा रही है। वहीं दूसरी तरफ सीमा हैदर जो पाकिस्तान से भागकर भारत आई है उसके खाने के लाले पड़े हुए हैं। सचिन के घर की माली हालत ठीक नहीं है।

अंजू पर तोहफों की बौछार
दरअसल प्रेमी की खातिर भारत से पाकिस्तान गई अंजू को वहां के एक बिजनेसमैन ने फ्लैट और ढेरों गिफ्ट तोहफे के रूप में दिए हैं। अंजू को पाकिस्तान की पांच-पांच कंपनियों से जॉब के लिए ऑफर दिए गये हैं। अलवर की अंजू के पाकिस्तान पहुंचने की पीछे खुफिया साजिश होने की आशंका एक बार फिर से साबित होती दिख रही है। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान कल तक दाने-दाने को मोहताज था। लोगों को एक वक्त का भी खाना नसीब नहीं हो रहा था। अब उसी पाकिस्तान में भारत से भागकर गई अंजू पर दौलत बरसाई जा रही है। ऐसे में पाकिस्तानी साजिश का शक और गहराता जा रहा है।
अंजू को फेसबुक पर हुआ था प्यार 

अंजू को कथित तौर पर पाकिस्तानी नसरुल्ला से फेसबुक पर प्यार हुआ था। अंजू के पाकिस्तान पहुंचने के बाद दोनों ने निकाह भी कर लिया है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, एक स्थानीय व्यापारी ने अंजू को करीब 40 लाख रुपये का एक फ्लैट तोहफे में दिया है। अंजू को घर के कागजात सौंपने की तस्वीरें भी सामने आई हैं। उर्दू में लिखे कागजात पर अंजू की तस्वीर लगी है।
सीमा को खाने के पड़े लाले 

इधर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और उसका प्रेमी सचिन इन दिनों बुरे दौर से गुजर रहे हैं। सीमा हैदर की तबीयत खराब हो गई थी। मीडिया से परेशान होकर अब सचिन के परिवार में अपने गेट के बाहर एक पोस्टर चस्पा किया है। इस पोस्टर पर लिखा है, मीडिया प्लीज रिस्पेक्ट माई प्राइवेसी। साथ ही पोस्टर पर नीचे लिखा है- मीणा परिवार। ऑनलाइन गेम PUBG खेलने के दौरान सचिन और सीमा में दोस्ती हुई थी। दोस्ती ने प्यार का रूप ले लिया और सीमा अवैध रूप से अपने 4 बच्चों संग ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में सचिन के साथ रहने के लिए आ गई।

सचिन के पिता का वीडियो आया सामने

सीमा हैदर और उसका प्रेमी सचिन इन दिनों रबूपुरा के दूसरे घर में रह रहे हैं। इसी क्रम में सचिन के पिता नेत्रपाल मीणा का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में सचिन के पिता ने बताया कि पुलिस केस के कारण पूरा परिवार घर में ही रह रहा है। वे लोग बाहर भी नहीं जा पा रहे हैं। घर के हालात सही नहीं हैं। खाने-पीने की काफी दिक्कत आ रही हैं। नेत्रपाल ने गुहार लगाई है कि समस्या का समाधान निकाला जाए। अगर ऐसा ही चलता रहा तो भूखा रहने तक की नौबत आ जाएगी। घर का कोई भी सदस्य बाहर नहीं जा पा रहा है।

बता दें कि सीमा हैदर को भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में चार जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। उसके साथ सचिन को भी अवैध प्रवासी को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इस बीच सात जुलाई को दोनों को कोर्ट से बेल मिल गई। सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ गौतमबुद्ध नगर स्थित रबूपुरा इलाके में सचिन के घर में रह रही है। फिलहाल सीमा हैदर मामले में जांच अभी जारी है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget