झुंझुनूं : महिलाओं व बेटियों को जल्द ही स्मार्टफोन का इंतजार खत्म होने वाला है। राज्य सरकार जल्द ही शिविर लगाकर स्मार्ट फोन वितरित करेगी। राज्य सरकार की ओर से चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखियाओं को स्मार्ट फोन मय सिम इंटरनेट डेटा के साथ मिलेंगे।
इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना में पहले चरण में प्रदेश की 40 लाख महिलाओं को 3 साल के मुफ्त इंटरनेट डाटा के साथ स्मार्टफोन दिया जाएगा। झुंझुनूं जिले की बात की जाए तो चिरंजीवी में रजिस्टर्ड 4 लाख 17 हजार महिलाओं को स्मार्टफोन मिलेगा।
मुखिया के नाम से होगा स्मार्ट फोन व सिम
मोबाइल फोन व सिम चिरंजीवी परिवार के मुखिया के नाम पर होगा। इसके लिए चिरंजीवी परिवार के मुखिया को ई-केवाईसी सिम के लिए आधार व मोबाइल फोन के लिए जन आधार लाना होगा। अगर जनाधार मुखिया की मृत्यु हो चुकी है तो उनके बच्चे भी लाभार्थी बन सकते हैं।
शर्त यह है कि उम्र 18 साल से कम होने पर उन्हें परिवार के मुखिया का आधार कार्ड या जन आधार कार्ड साथ लाना होगा। साथ ही उस मुखिया का भी उपस्थित होना अनिवार्य है।
3 कंपनियों की सिम मिलेंगी
स्मार्ट फोन के साथ-साथ सिम भी मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनी की सिम मय डेटा के दी जाएंगी। स्मार्ट फोन, सिम मय डेटा के उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने शिविर लगाने के आदेश दे दिए हैं।
ऐसी जगह लगेंगे शिविर
ज्यादातर शिविर ऐसे सरकारी स्कूल, पंचायत समिति कार्यालय या अन्य सरकारी भवनों में लगेंगे जहां कम से कम 5 कमरे हों और लोगों के इकट्ठे होने के लिए पर्याप्त स्थान हो।
इन्हें मिल सकेगा लाभ
सरकारी विद्यालयों में नौवीं व 12वीं में पढ़ने वाली छात्राएं, सरकारी उच्च शिक्षण संस्थाओं में पढ़ने वाली छात्राएं, पेंशन प्राप्त करने वाली विधवा/एकल नारी, मनरेगा में 100 दिन कार्य पूरे करने वाली परिवार की महिला मुखिया इस स्कीम की लाभार्थी होंगी।
विभाग द्वारा उपलब्ध सूची में किसी भी पात्र लाभार्थी का नाम नहीं होने पर राजस्थान संपर्क पोर्टल 181 पर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।
जानकारी मांगी है
सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी ने बताया कि चिरंजीवी परिवार की मुखिया महिलाओं को स्मार्ट फोन देने के संबंध में जानकारी मांगी है। जिले में चार लाख 17 हजार चिरंजीवी परिवार हैं, जिन्हें फायदा मिल सकेगा।