श्रीगंगानगर : चूनावढ़ थाना क्षेत्र गांव 9 एमएल लठ्ठावाली में एक युवक का अपहरण कर हत्या करने के मामले में आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें पांच दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
सीओ ग्रामीण अमरजीत चावला ने बताया कि जांच में सामने आया कि गांव 9 एमएल लठ्ठावाली निवासी करीब 26 वर्षीय सोनू कुम्हार पुत्र रखाराम के 7 जुलाई को लापता होने की जानकारी मिली। पुलिस ने मोबाइल फोन की कॉल डिटेल निकलवाई।
सोनू के परिजनों ने गांव में एक युवती के संग प्रेम प्रसंग होने की बात कही। युवती के भाइयों भरत, अंकेश उर्फ अंकित, सूरजभान आदि ने सोनू को पहले धमकाया और अगले रोज सात जुलाई को किसी तरह से उसे नाईवांला चक के पास बुलाकर कार में जबरदस्ती उठाकर ले गए थे।
युवक सोनू को चक महाराजका में युवती के भाई भरत के दोस्त सहजप्रीत सिंह की ढाणी में बंधक बनाया और वहां सोनू की हत्या कर दी। शव को एक वाहन की डिग्गी में रखकर पंजाब के हरिके बांध पहुंचे और जहां सतलुज नदी में शव फेंक दिया। जांच अधिकारी ने गुरुवार को आरोपी ढाणी 8 एचएच दानीवाला निवासी भरत (26) पुत्र राजेन्द्र कुमार, अंकेश उर्फ अंकित (22) पुत्र रणवीर जाट, सूरजभान (30) पुत्र लक्ष्मीनारायण जाट को गिरफ़्तार किया था।
तीन आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हेंं पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है। हत्याकांड में नौ आरोपियों की भूमिका सामने आई है। सात अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
परिजन व ग्रामीणों ने की अन्य आरोपियों को पकडऩे की मांग
शुक्रवार को काफी संख्या में परिजन व ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और वहां पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवगत कराया है कि चूनावढ़ पुलिस ने धारा 302, 365 व 143 के तहत मामला दर्ज किया है। जिसमें तीन आरोपी गिरफ्तार हुए हैं।
शुक्रवार को काफी संख्या में परिजन व ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और वहां पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवगत कराया है कि चूनावढ़ पुलिस ने धारा 302, 365 व 143 के तहत मामला दर्ज किया है। जिसमें तीन आरोपी गिरफ्तार हुए हैं।
आरोपियों ने हत्या कर शव नदी में फेंकना बताया है। जबकि शव अभी तक नहीं मिला है। शव बरामद कराया जाए। मामले में आरोपियों का वीडियोग्राफी करवाकर बयान दर्ज किए जाएं। ज्ञापन देने वालों में हीरालाल कुम्हार, राकेश कुमार, बद्री प्रसाद, अशोक कुमार, रामू सहित अन्य लोग मौजूद थे।