झुंझुनूं-मण्डावा : यूपी व भरतपुर पुलिस की मदद से पकड़ा:6 बदमाश गिरफ्तार, बदला लेने के लिए किया था अपहरण, मरा हुआ समझकर पटक गए थे, आगरा से किया गिरफ्तार

झुंझुनूं-मण्डावा : झुंझुनू की मण्डावा पुलिस ने यूपी व भरतपुर पुलिस की मदद से 5 बदमाशों समेत एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों पर अपहरण कर हत्या के प्रयास के मामला दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों को आगरा से दस्तयाब किया है। बदमाशों के खिलाफ अलग अलग थानों में लूट, हत्या, अपहरण, मारपीट व अवैध शराब के 27 मामले दर्ज है। मुख्य सरगना सीकर के फतेहपुर थाना का हिस्ट्रीशीटर है। जिसके खिलाफ अलग अलग थानों में 12 मामले दर्ज है। बदमाशों का सक्रिय क्षेत्र बाड़मेर, बीकानेर, सीकर,नागौर, चूरू व झुंझुनूं है।

यह था मामला

आरोपियों ने 23 जुलाई की रात को झुंझुनूं के मंडावा के वार्ड नं. 15 निवासी मोहम्मद इस्माइल उर्फ टाईगर उर्फ वाहिद अली पुत्र हबीब खान का पिस्टल लगाकर अपहरण कर लिया था। पीड़ित हबीब अपने दोस्त की पार्टी में शामिल होने के लिए मुकुन्दगढ गया था। वापस लौटते समय रास्ते में आरोपियों ने गाडी लगाकर उसका अपहरण कर लिया था। इसके बाद मारपीट कर मरा हुआ समझकर नवलगढ़ में फेंक गए थे। इस संबंध में पीड़ित ने अस्पताल में पुलिस को पर्चा बयान दिया था।

पिटाई का बदला लेने के लिए की थी वारदात

जानकारी के अनुसार पीड़ित इस्माइल और मुख्य आरोपी के बीच पुरानी रंजिश थी। इस्माइल ने मुख्य आरोपी सत्येन्द्र उर्फ सत्या की पिटाई की थी। पहले दोनों साथ में ही रहते थे। किसी बात को लेकर दोनों में अनबन हो गई थी। इस्माइल ने सत्येन्द्र की पिटाई कर दी थी। अपनी पिटाई का बदला लेने के लिए सत्येन्द्र मौके की तलाश कर रहा था।

23 जुलाई को सत्येंद्र को भनक लग कि इस्माइल अपने दोस्त की पार्टी में शामिल होने मुकुन्दगढ आया है। इसके बाद सत्येंद्र अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस्माइल का अपहरण कर लिया था। घटना के दौरान इस्माइल के साथ उसका एक दोस्त भी था। लेकिन वह मौके से फरार हो गया था।

एक सहयोगी गिरफ्तार

घटना के बाद आरोपी अलग अलग जगह फरारी काट रहे थे। सीकर के फतेहपुर थाना क्षेत्र के हटवास निवासी राजू सिंह उर्फ राजू पुत्र आसु सिंह उनका सहयोग कर रहा था। उनको शरण दे रहा था। पैसा व सीम भी उपलब्ध करवाई थी। पुलिस ने दबिश देकर उसे भी दस्तयाब कर लिया।

UP और भरतपुर पुलिस का रहा सहयोग, यूपी व भरतपुर पुलिस की खास भूमिका रही आरोपियों को पकडवाने में यूपी के आगरा की स्वाट टीम, भरतपुर की डीएसटी टीम खास भूमिका रही। इनकी मदद से ही पुलिस आरोपियां को पकड़ने में कामयाब हो पाई।

इनको पकड़ा

  • सतेन्द्र सिंह उर्फ सत्या पुत्र महेन्द्र सिंह
  • रघुवीर सिंह उर्फ आकाश पुत्र नाहर सिंह
  • मोहित सिंह उर्फ मोन्टी पुत्र पुष्कर सिंह जाति राजपूत निवासी दीनवा लाडखानी, पुलिस थाना सदर फतेहपुर, सीकर
  • राजु सिंह उर्फ राजु पुत्र आसु सिंह राजपूत निवासी हटवास, पुलिस थाना फतहेपुर सदर, सीकर
  • संदीप कुमार वर्मा उर्फ महाराज पुत्र ओमप्रकाश वर्मा जाति मेघवाल, श्रीमाधोपुर, सीकर
Web sitesi için Hava Tahmini widget