झुंझुनूं-खेतड़ी : शिविर में 130 दिव्यांगों ने करवाया पंजीयन

झुंझुनूं-खेतड़ी : पंचायत समिति में समाज कल्याण विभाग द्वारा एडिप स्कीम के तहत चिह्नीकरण शिविर आयोजित किया गया। शुभारंभ बीडीओ शिशुपाल सिंह तथा समाज कल्याण विभाग अधिकारी दिलदार सिंह द्वारा किया गया। कुल 130 दिव्यांगों ने पंजीयन कराया। जिसमें 55 दिव्यांगों का एडिप स्कीम के तहत चिह्नीकरण हुआ। अस्थि रोग के 6, मनोरोग के 7 नाक, कान गला 1 प्रमाण पत्र, नेत्र रोग के 0 जारी किए गए। अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र तेतरवाल, मनोरोग के नवीन कुमार, नेत्र रोग के डॉ. एमएल रावत और ईएनटी के डॉ. हर्ष सोभरी आदि उपस्थित रहे।

30 दिव्यांगों का ऑफलाइन पंजीकरण किया गया। बीडीओ शिशुपाल सिंह समाज कल्याण विभाग अधिकारी दिलदार सिंह, सहायक प्रशासनिक अधिकारी कृष्ण कुमार यादव, राजेंद्र, धर्मपाल, सुनीता देवी, विजेश शाह, सामाजिक संगठन लोक सेवा ट्रस्ट खेतड़ी इकाई के प्रभारी सुनील कुमार, सुनिल कुमावत, नारायण शर्मा, अनिल कुमार ने दिव्यांगों का प्रमाण पत्र बनवाने में सहयोग किया। शेखावाटी दिव्यांग जन सेवा समिति चिड़ावा के अध्यक्ष जोगेंद्र शर्मा तथा किशोर सिंह व राजस्थान दिव्यांग सेवा समिति के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget