झुंझुनूं-खेतड़ी : विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि:खेतड़ी में शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान, दो मिनट का रखा मौन

झुंझुनूं-खेतड़ी : कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बुधवार को कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों कि श्रद्धांजलि दिवस मनाया गया। मानोता जाटान में शहीद सुमेर सिंह स्मारक पर सूबेदार मेजर सत्यरूप पायल के नेतृत्व में कारगिल में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने शहीद सुमेर सिंह पायल की प्रतिमा पर माला पहनकर और पुष्प अर्पित कर पुष्पांजलि दी गई।

इसके बाद कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूबेदार मेजर सत्यरूप पायल ने कहा कि झुंझुनू वीर शहीदों की धरती है,यहां हर घर से जवान देश की सेवा कर रहा है,जो हमारे लिए गर्व की बात है।

उन्होंने कहा कि शहीद देश की धरोहर है और इन शहीदों का लोक देवताओं के रूप में पूजन करना चाहिए। इसके अलावा पपुयना पंचायत की बंधा की ढाणी में कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त होने वाले शहीद भगवान सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। पूर्व सैनिक सुरेंद्र सिंह निर्वाण ने कहा कि जब भी सीमा पर कोई हलचल होती है, तो झुंझुनू जिले के वीर सपूत देश की सेवा में कभी पीछे नहीं रहते हैं।

सेना की ओर से चलाए जाने वाले ऑपरेशनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और साहस का परिचय देते हुए देश के लिए कुर्बान होने की इच्छा रखते हैं। खेतड़ी उपखंड में अनेक सैनिकों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। शहीद भगवान सिंह ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए कारगिल युद्ध में देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी थी। ऐसे में युवाओं को शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए ।

इस मौके पर सरपंच बहादुर मल मेघवाल,पूर्व सरपंच अमर सिंह झाझडिया ,कैप्टन प्रताप शर्मा, नथमल शर्मा, दलीप पायल, महावीर पायल, सुरेश ताखर,अमरसिंह पायल, रामौतार मेघवाल, मास्टर राम सिंह ढाका, सूबेदार चंदगीराम ढाका, सनी पाल सिंह, प्रमित पायल, राकेश, बलवीर मीणा सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget