अलवर : राजस्थान में अलवर जिले के भिवाड़ी कस्बे से प्रेमी के लिए पाकिस्तान पहुंची अंजू को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। पाक मीडिया दावा है कि अंजू ने धर्म परिवर्तन कर अंजू से फातिमा बन गई है। उसने अपने पाकिस्तानी प्रेमी नसरुल्लाह से निकाह कर लिया। निकाल के बाद अंजू ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। मेरे पास कम समय है, मुझे फिर यहां आना चाहिए। वहीं अंजू के भाई डेविड ने मीडिया से बात करते हुए इस मामले पर पूरी कहानी बताई है।
डेविड ने बताया कि अंजू ने ऑफिस से घूमने के लिए एक सप्ताह की छुट्टी ले थी। डेविड ने बताया कि अंजू पहले अपनी बड़ी बहन के पास गोवा जाने वाली थी, लेकिन बजट नहीं बैठ रहा था। इसलिए अंजू ने यह प्लान कैंसिल कर दिया। फिर जयपुर, दिल्ली उनका फिक्स नहीं हो पाया था कि कहां घूमने जाना है। लास्ट टाइम बताया कि वह पंजाब के अमृतसर जा रही।
फिर अंजू ने फोन कर बताया कि वह पाकिस्तान के लाहौर पहुंच गई। अंजू के इस कदम से हमें सदमा लगा है। डेविड ने बताया कि अंजू कि उसके बाद से हमसे तो कोई बात नहीं हुई लेकिन उसकी अपने बच्चों से बात हुई है अंजू उन्हें बता रही है कि वह 2 से 3 दिन बाद भारत लौट जाएगी। अंजू के शादी के सवाल पर डेविड ने कहा कि भारत के साथ जो भी गद्दारी करेगा, उसको हम स्वीकार नहीं करेंगे। वो वहीं रहे। हमें जरुरत नहीं है।
अंजू और नसरुल्लाह का सामने आया वीडियो
अंजू और नसरुल्लाह का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडयो ‘अंजू वेड्स नसरुल्लाह’ शीर्षक से जारी किया गया है। वीडियो में वादियों में दोनों हाथ पकड़कर चलते और एक-दूसरे के करीब बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले दोनों ने दावा किया था कि हमारी शादी की कोई योजना नहीं है, लेकिन अब इस खबर ने हर किसी को चौंका दिया है। हालांकि भारतीय मीडिया से बातचीत में नसरुल्लाह ने अपने निकाह की खबरों का खंडन किया है लेकिन यह नहीं बता सके कि अंजू ने बुर्का क्यों पहना था।
2020 में पासपोर्ट बनवाया था पासपोर्ट
राजस्थान में अलवर जिले के भिवाड़ी में रह रही अंजू शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। दोनों बच्चे पिता के पास हैं। अंजू और अरविंद की शादी 2007 में हुई थीं। अंजू 21 जुलाई को घर से अचानक चली गई थीं। पति अरविंद ने पत्नी को फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं किया। दो दिन पहले जब उसका सोशल मीडिया पर कॉल आया तो मुझसे कहा कि बात नहीं हो पाएगी। सिर्फ सोशल मीडिया पर कॉल होगा।
इसके बाद रविवार को दिन में कॉल कर उसने बताया कि मैं यहां लाहौर में अपनी सहेली के पास आ गई हूं और तीन चार दिन बाद वापस आ जाऊंगी। अंजू के पति ने बताया कि उनका परिवार मूल रूप से यूपी का रहने वाला है और पत्नी ग्वालियर एमपी की रहने वाली हैं। सुजीत शंकर सहायक पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी ने बताया कि अंजू ने 2020 में पासपोर्ट बनवाया था। पति से जयपुर की कहकर गई थी। पाकिस्तान अथॉरिटी ने रविवार को भारतीय अथॉरिटी से इस संबंध में जानकारी मांगी, तब हमारे द्वारा जांच की गई है।