झुंझुनूं : झुंझुनूं नगर परिषद में अधिकारियों की बैठक:न्याय मित्र बोले- रिजल्ट पहले से बेहतर, अधिकारियों ने काम किया

झुंझुनूं : न्याय मित्र के के गुप्ता ने मंगलवार को झुंझुनूं नगर परिषद में अधिकारियों की बैठक ली। गत एक माह में झुंझुनूं में साफ-सफाई को लेकर नगर परिषद की ओर से किए गए कार्यों का फीडबैक लिया। उन्होंने सफाई व्यवस्था को लेकर कहा कि जिस तरीके से नगर परिषद में सफाई व्यवस्था को लेकर बदलाव किए है वह सराहनीय हैं।

गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में झुंझुनूं इस बार नए आयाम स्थापित करेगा। जन सहयोग की जरूरत है। कर्मचारी-अधिकारी काम को बखूबी अंजाम दे रहे है, लेकिन कुछ कमी रहती है।

उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में झुंझुनूं में गंदगी का नामोनिशान नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि रिजल्ट पहले से बेहतर है। कर्मचारी- अधिकारियों ने बेहतर काम किया है।

दूसरे डिपार्टमेंट नहीं करते सहयोग

केके गुप्ता ने कहा कि साफ सफाई को लेकर दूसरे डिपार्टमेंट के लोग सहयोग नहीं करते हैं। झुंझुनूं रोडवेज बस स्टैण्ड पर भारी मात्रा में गंदगी है। जहां पर सफाई करने का काम रोडवेज बस स्टैण्ड के कर्मचारियों का है। लेकिन वह काम नही कर रहे है। हम सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं।

निरीक्षण में गंदे पानी की शिकायत

केके गुप्ता ने कहा कि झुंझुनूं में गंदे व कम पानी की सप्लाई की शिकायत सामने आ रही है। जब कई दिनों से लोग इतनी बड़ी समस्या से जूझ रहे तो अधिकारियों को तुरन्त एक्शन लेने की जरूरत है। निरीक्षण के दौरान लोगों ने गंदे पानी का सैंपल केके गुप्ता को दिखाए तो केके गुप्ता ने मौके पर ही एलएनटी व पीएचड़ी के अधिकारियों को बुलाकर समस्या को दूर करने के निर्देश दिए, साथ ही आयुक्त को इस संबंध में बैठक लेकर इस समस्या को दूर करने के निर्देश दिए।

इस दौरान बैठक में नगर परिषद आयुक्त दिलीप पूनिया, पूर्व चेयरमैन तयब अली, एक्सईएन राहुल भाटिया, बाबूलाल चंदेल, राजीव जानू, पूनम, नीरज सहित अनेक अधिकारी, सफाई ठेकेदार व कर्मचारी मौजूद रहे।

11 Apr
47°F
12 Apr
54°F
13 Apr
60°F
14 Apr
71°F
15 Apr
55°F
16 Apr
56°F
17 Apr
61°F
11 Apr
47°F
12 Apr
54°F
13 Apr
60°F
14 Apr
71°F
15 Apr
55°F
16 Apr
56°F
17 Apr
61°F
Weather Data Source: weather in Kentucky
Light
Dark