Salute : 5 जून को शादी हुई, 27 जून को ड्यूटी पर जाने से पहले कालूराम ने पत्नी से कहा- जल्दी आऊंगा, लेकिन तिरंगे में लिपटकर लौटे

बूंदी : बूंदी की रहने वाली टीना पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उसने 47 दिन पहले ही लाल जोड़े में फौजी कालूलाल नागर संग सात फेरे लिए थे। सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा लेकर पति का हाथ थामा था। मगर क्रूर नियति ने उससे दो महीने में ही सारी खुशियां छीन लीं। फौजी पति बंगाल में शहीद हो गया।

शहादत की खबर मिलते ही टीना किस मनोस्थिति में होंगी, इसका अंदाजा तक नहीं लगाया जा सकता है। परिवार वालों ने बताया कि 15 दिन की छुट्टी लेकर आने का वादा किया था। क्या पता था कि तिरंगे में लिपटकर आएगा। पूरा परिवार गमगीन है। आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

वाहन का टायर फटने से हुआ हादसा

भारतीय सेना में तैनात सैनिक कालूलाल नागर पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में हुए एक सड़क हादसे में शहीद हो गए। शहीद कालूलाल नागर बूंदी जिले के हिंडोली कस्बे के निवासी थे और पानागढ़ में आर्मी सप्लाई कोर में तैनात थे। शनिवार को वे सेना के वाहन पर सवार होकर डयूटी पर जा रहे थे। इस दौरान टायर फटने से वाहन पलट गया, जिसमें कालूलाल घायल हो गए थे।

गंभीर हालत में कालूलाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। आर्मी अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, शहीद का शव सोमवार को उनके पैतृक गांव ले जाया गया।

पत्नी से जल्द लौटने का किया था वादा

शहीद कालूलाल की शादी 5 जून 2023 को करवर निवासी टीना से हुई थी। 27 जून को वह ड्यूटी पर चला गया था। कालूलाल के भाई ओमप्रकाश ने बताया कि तीन दिन पहले कालू का फोन छोटे भाई परशुराम के पास आया था। उसने कहा था कि मैं भी जल्दी ही छुट्टी लेकर आऊंगा। लेकिन हमें क्या पता था कि अब उसका शव तिरंगे में लिपट कर आएगा। यह कहते हुए ओमप्रकश की रुलाई फूट पड़ी। ओमप्रकाश ने खुद को संभालते हुए कहा कि मेरा भाई देश के लिए शहीद हुआ है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget