हरियाणा-सोनीपत : एचएसवीपी के चीफ विजिलेंस ऑफिसर और सेक्रेटरी तथा चीफ इंजीनियर नंबर एक कर्मचारियों के दुश्मन नंबर एक है। सरकारी नियम और कानून की अनदेखी करके पीड़ित कर्मचारियों का शोषण और उत्पीड़न कर रहे हैं।

हरियाणा-सोनीपत : हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच से संबंधित-हुड्डा जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन नंबर 1266 तथा हरियाणा कौशल रोजगार कर्मचारी मंच की सामूहिक और अहम बैठक दोपहर एचएसवीपी कार्यालय परिसर सैक्टर 15 सोनीपत में दोपहर संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष आर.के.नागर ने की, और संचालन यूनियन के सचिव विजेंद्र कुमार शर्मा ने और महावीर नागर ने किया ।

सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष आर.के.नागर ने बताया कि, पिछले 10 वर्षों से एजेंसी वर्करों का विभागीय अधिकारियों द्वारा ई.पी.फ और ई.एस.आई का पैसा हजम करके घोर उत्पीड़न किया जा रहा था। इसकी शिकायत करने पर प्रशासक रोहतक ने वर्ष 2019 में, तथा ई.पी.एफ.ओ. कमिश्नर सोनीपत ने अप्रैल 2023 में उक्त रिकॉर्ड की गहनता से जांच करने के बाद यूनियन की शिकायत को सही पाया था और 76 लाख 50 हजार से ज्यादा की बकाया राशि को ब्याज सहित देने की विभाग से सिफारिश की हुई है। परंतु एचएसवीपी के चीफ विजिलेंस ऑफिसर ने नियमों 1936 और नियम 1948 तथा नियम 1952 का सरेआम उल्लंघन और अनदेखी करते हुए मुख्य प्रशासक श्री अजीत बालाजी जोशी के हस्ताक्षरों से फाइल करवा दिया है। जो की मूर्खता, तानाशाही, और दादागिरी का जिंदा जागता भ्रष्टाचार का उदाहरण है।

इसी प्रकार दूसरी यूनियन के दबंग और गुंडे लोगों द्वारा जाती सूचक गाली देकर जान से मारने की धमकियां देने के मामले में भी सेक्रेटरी हुड्डा ने और चीफ विजिलेंस ऑफिसर ने जांच करने से इनकार कर दिया है। ठीक इसी प्रकार तरसेम लाल सैनी की प्रमोशन तथा श्री सुभाषचंद्र व पायो की बैक डेट से प्रमोशन तथा जैकब मसीह की वापस बदली करने को भी चीफ इंजीनियर और सैक्ट्री ने साफ इनकार कर दिया है। यह सब जानकारियां मुख्य प्रशासक के सुपरीटेंडेंट द्वारा उनके पत्र नंबर- 154328, 13 जुलाई 2023 द्वारा 19 जुलाई 2023 को यूनियन को प्राप्त हुई हैं। यह कार्रवाई हमारी यूनियन से हुई वार्ता 19 मई 2023 के संदर्भ में की गई कार्यवाही की सूचना है। इस प्रोसिडिंग और जवाब की आज की सभा में घोर निंदा की गई है। और चीफ विजिलेंस अफसर तथा चीफ इंजीनियर नंबर एक और सैक्ट्री हुड्डा पंचकूला की भर्त्सना की गई है, और यह निर्णय लिया गया है कि, यूनियन ने 11 जुलाई 2023 को प्रशासक हेड क्वार्टर सुजाना राम से मिलकर उनके द्वारा मांगे गए सभी सबूतों सहित 12 जुलाई 2023 को दोबारा सभी शिकायतें दर्ज करवाई हैं। यदि एक महीने के अंदर इन सभी समस्याओं का और मांगों का निष्पक्ष निपटारा नहीं किया गया तो संबंधित भ्रष्ट उक्त अधिकारियों का घेराव किया जाएगा और उनके पुतले दहन किये जाएंगे। माननीय मुख्यमंत्री महोदय से भी मांग की गई है कि ऐसे भ्रष्टाधिकारियों को एचएसवीपी से भगाकर किसी ईमानदार अधिकारियों को एचएसवीपी मुख्यालय में लगाया जाए । वरना सरकार के खिलाफ भी सड़कों पर उतरने के लिए यूनियन बाध्य होगी।

आज की सभा में हरियाणा कौशल रोजगार निगम कर्मचारी मंच का रजिस्ट्रेशन लेने के लिए प्रस्ताव पास किया गया है।आज की सभा में विजेंद्र कुमार शर्मा, महावीर नागर, टीनू मदान, समेस कुमार, समे सिंह, मोहित कुमार, राकेश कुमार, योग प्रकाश नागर, पुष्कर नागर, विजेंद्र रिवाल, सुरेश रोहिल्ला, पुष्पेंद्र शर्मा, सुरेंद्र रंगा, सुनील चौहान, राजकुमार, जोगिंदर, महेंद्र शर्मा, राहुल, अरुण, ओमप्रकाश, अश्वनी, रमेश लहराड़ा आदि मौजूद रहे।

ध्रुव कुमार, प्रैस सचिव तथा आर.के.नागर, प्रदेश अध्यक्ष

Web sitesi için Hava Tahmini widget