झुंझुनूं : नर्सिंगकर्मियों ने दिया धरना, हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी

झुंझुनूं : राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के प्रांतीय आह्वान पर 11 सूत्री मांगों को लेकर नर्सिंगकर्मियों का धरना गुरूवार को भी जारी रहा। बीडीके अस्पताल में ब्लॉक संयोजक जितेंद्र सिंह मील के नेतृत्व में धरना दिया गया।

धरने को संबोधित करते हुए नर्सिंगकर्मियों ने कहा कि 11 सूत्री मांगों को लेकर नर्सिंगकर्मी तीन दिन से राज्यभर में धरना दे रहे है। लेकिन अभी तक सरकार ने उनकी मांगों को लेकर सकारात्मक रूख नहीं दिखाया है। नर्सिंगकर्मियों ने सीएम अशोक गहलोत व चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा से नर्सेज की 11 सूत्री मांगों को मानकर प्रशासनिक स्वीकृति दिलवाने की मांग की। वक्ताओं ने चेताया कि नर्सिंगकर्मियों की मांगों को नहीं माना गया। तो उनको मजबूरी में सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करना होगा। अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो वे हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे। प्रदर्शन के दौरान बीडीके चिकित्सालय में ब्लड की कमी को देखते हुए नर्सिंगकर्मियों ने रक्तदान शिविर लगाया।

संयोजक सुनील शर्मा व सुभाष चंद्र ने बताया कि इसमें 38 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। प्रदर्शन में बिजेंद्र बुगालिया,महेन्द्र, गोविंद, सुरेंद्र पूनिया, नरेंद्र, सुनीता, मीरा, सुमन,ओमप्रकाश, राजवीर, प्रमिला, मंजू, ओमप्रकाश रैगर, सरदार सिंह, रतनलाल टेलर, सतीश टेलर, आसिफ खान, मनोज झाझड़िया, वीरभान सिंह, रमेश झाझड़िया, अजय, राकेश कुमार महला, हजारीलाल, चंद्रकांत शर्मा, जितेंद्र मील, गोविंद सिंह, डॉ. नीरज, डॉ. राहुल यादव, सलमान खान, शाहरुख, अमित कुमार, आदित्य सिहाग, अनिल जायसवाल, कौशल सिंह, फतेह सिंह, मो. साजिद, अली खान, इरफान खान ने भाग लिया।

इसी तरह से नवलगढ़ ब्लॉक के नर्सिंगकर्मियों ने गुरूवार को जिले के मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के राजेश मीणा ढिगाल के नेतृत्व में नवलगढ़ ब्लॉक के नर्सिंग अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। संघर्ष समिति के संजू निवाई व आकाश यादव ने बताया कि राजस्थान के समस्त जिलों में नर्सेज कि 11 सूत्री लंबित मांगों को लेकर धरना चल रहा हैं। मांगे नहीं माने जाने पर 23 अगस्त को सभी नर्सेज जयपुर में महारैली करेंगे। ज्ञापन देने वालों में श्रवण कुमार, भरत कुमार, संदीप मीणा, राजपाल कसाना, संदीप गुर्जर, ओमप्रकाश, रचना, सुनील, मुकेश बादल मौजूद रहें।

Web sitesi için Hava Tahmini widget