झुंझुनूं-मंडावा : यमुना नहर पानी की मांग आंदोलन में ग्रामीणों का मिल रहा है सहयोग

झुंझुनूं-मंडावा : शेखावाटी क्षेत्र में यमुना नहर का पानी लाने को लेकर यमुना जल हमारा हक आंदोलन समिति शेखावाटी के तत्वावधान में मंडावा विधानसभा क्षेत्र के गांवो में गुरुवार को दूसरे दिन भी जन चेतना यात्रा अभियान जारी रहा। गुरुवार को यमुना जल आंदोलन समिति मंडावा विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष शिवकरण जानू, संयोजक चौधरी सहीराम एडवोकेट, उपाध्यक्ष विक्रम दूलड़ के नेतृत्व में मंडावा, तेतरा, कुहाडू, मोजास, मेहरादासी, पाटोदा, टांई, दिलोई, बिरमी, पिलानी खुर्द, भीखनसर, महनसर गांवो में ग्रामीणों व किसानों से जनसंपर्क कर यमुना नहर पानी को शेखावाटी में लाने को लेकर समर्थन मांगते हुए उनको पंपलेट भी बांटे।

इस दौरान संयोजक चौधरी सहीराम ने कहा कि हमारे जिले के सातों खंड डार्क जोन में आ चुके हैं और 5 वर्ष बाद हमें पीने का पानी भी नसीब नहीं होगा तथा ऐसी भयानक स्थिति से निपटने के लिए एक ही उपाय है कि यमुना जल के लिए 30 साल पहले जो समझौता हुआ था उसका हमें पानी मिले। विक्रम दुलड़ ने कहा कि हम भाजपा, कांग्रेस पार्टियों का विरोध नहीं करते बल्कि जो वाजिब मांग है उसमें सब मिलकर सहयोग करें क्योंकि यमुना नहर का पानी हम सबका हक है और इसके लिए गांवो में जाकर ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं कि वह इस आंदोलन में साथ खड़े हो तथा अगले महीने जिला मुख्यालय पर इस मांग को लेकर आयोजित होने वाली रैली में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचे ताकि सरकारों की नींद खुल सके। इसके लिए आप अपने गांव छेत्र में इसके लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें और अपने जीवन के लिए इसे एक जन आंदोलन बनावे।

इस दौरान महेंद्र बाबल, सुभाष डूडी हमीरी, दीपक बाबल, प्रवीण सुंडा, विक्रम स्वामी, देवांशु चौधरी, दीपक कुमार, गोविंद डूडी, ओपेंद्र डूडी, प्रदीप मोगा, अभिषेक डारा, अनिल आबूसर, दीपक हंसासर, लक्ष्मण सिंह खरखड़ी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget