उत्तर प्रदेश-नोएडा : एटीएस को पाकिस्तानी सेना की वर्दी में सीमा हैदर का एक फोटो और सोशल मीडिया पर उसके भारतीय सैनिकों व एनसीआर के कई युवकों से जुड़ने की जानकारी मिली है। इससे सीमा हैदर पर शक बढ़ रहा है।
इस फोटो को लेकर एटीएस ने सीमा से सवाल पूछा है कि क्या वह पाकिस्तान आर्मी से जुड़ी है। हालांकि यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है या फिर उसके नष्ट किए गए मोबाइल से जुटाया गया है, इसकी अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन दो दिन तक पूछताछ के बाद भी जांच पूरी नहीं होना इशारा कर रहा है कि एटीएस को ऐसे साक्ष्य मिले हैं, जिससे सीमा हैदर व उसके मददगार सचिन मीणा पर आने वाले समय में कानून का शिकंजा और कस सकता है।
सूत्रों ने जानकारी दी है कि पाकिस्तानी सेना की वर्दी में फोटो को लेकर उसने घुमाकर फिराकर जवाब दिए हैं। सीमा ने कभी उसका फोटो होने से इंकार किया तो कभी उसके भाई की वर्दी बताया। लेकिन नेम प्लेट पर उसके भाई से अलग नाम होने पर उसने इसे अपने भाई के दोस्त की बताया। इसके अलावा यह भी पता चला है कि उसने भारतीय सेना से जुड़े लोगों से सोशल मीडिया पर संपर्क बढ़ाए। इसके अलावा उसने दिल्ली-एनसीआर के युवाओं से भी जुड़ने का पूरा प्रयास किया। उसके नाम से बने एक फेसबुक पेज पर लगभग ढाई लाख फालोअर्स हैं। इसे सीमा हैदर ने फेेक बताया था। इसकी भी जांच की जा रही है, क्योंकि इस पेज से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गईं है। सीमा के मोबाइल से रिकवर की गईं दो वीडियो पोर्न बताई जा रही है। हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है।
मकान बेचने को लेकर भी पूछताछ
अब तक सीमा पाकिस्तान का मकान 12 लाख में बेचकर आने का दावा कर इसी से मोबाइल, पासपोर्ट व एयर टिकट खरीदने का दावा करती रही है। लेकिन सीमा किराये के मकान में ही रह रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसके वहां मकान बेचने की पुष्टि नहीं हो रही थी। इसके अलावा वह पासपोर्ट, टिकट कराने वाले ट्रैवल एजेंट तक कैसे पहुंची। मकान किसे और किसकी मदद से बेचा। रुपये नकद मिले या खाते में आए। रुपया मकान बेचकर मिला या फिर उसका कोई मददगार है। इन सब बातों को लेकर भी सवाल किए हैं। जिनमें सीमा उलझती नजर आई है।
एक घंटी में रिसीव करने वाला गुलाम हैदर काटता रहा कॉल
सीमा हैदर पर जैसे ही एटीएस का शिकंजा कसा है, वैसे ही सऊदी अरब में बैठकर उसका पति होने का दावा करने वाला गुलाम हैदर भी शक के दायरे में आ गया है। अब तक गुलाम हैदर अपना काम धाम छोड़कर मीडिया के सवालों के दिन रात जवाब देने के लिए हाजिर रहता था। कॉल करने पर एक घंटी में रिसीव करता था। लेकिन मंगलवार को उससे कई बार कॉल कर संपर्क करने का प्रयास किया गया, उसे मैसेज भी भेजे गए लेकिन वह कॉल काटता रहा और किसी मैसेज का जवाब नहीं दिया।
हाथ पर जले-कटे के निशान प्रशिक्षण का हिस्सा तो नहीं
सीमा हैदर का पांचवीं पास होने के बावजूद अंग्रेजी बोलना, सटीक हिंदी बोलना, साड़ी पहनना, घूंघट करने का तरीका और हर सवाल का तुरंत जवाब देना उसके विशेष प्रशिक्षण लेने का शक जाहिर करता है। उसके हाथ पर कटे और जले के कई निशान हैं। जिसे वह सचिन के प्यार में काटने और गुलाम हैदर के जलाने को लेकर बयान देती रही है। लेकिन एटीएस ने उससे सवाल किए हैं कि कहीं किसी प्रशिक्षण के दौरान तो उसे यह निशान भी नहीं मिले।
बच्चों समेत सीमा, सचिन और पिता को लेकर निकली एटीएस
सीमा हैदर, सचिन, उसके पिता और सीमा के बच्चों को लेकर मंगलवार रात एटीएस की टीम नोएडा दफ्तर से निकल गई। बताया गया है कि टीम सभी को रात लगभग पौने दस बजे रबूपुरा थाने लेकर पहुंची। सोमवार रात सीमा को सचिन के घर लाया गया था। लेकिन अब थाने में ले जाना, इससे यह जाहिर हो रहा है कि एटीएस को कोई न कोई साक्ष्य मिले हैं। इससे बुधवार को एक फिर से पूछताछ करने की संभावना के साथ कार्रवाई करने की भी आशंका है।